इस साल सत्र शुरू होने के साथ ही बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि रिजल्ट के साथ टॉपर का नाम, परसेंटेज या किसी भी छात्र को डिवीजन नहीं दी जाएगी। सीबीएसई (CBSE Result Big Update) ने इसके साथ ही कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। इस साल टॉपर का पर्सेंटेज जारी नहीं किया जाएगा। रिजल्ट का डर कम करने के उद्देश्य से सीबीएसई बोर्ड की ओर से यह बदलाव किया गया है।
मालूम हो कि सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th Result 2024) कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी। 15 फरवरी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था। वहीं ये परीक्षा 13 मार्च को संपन्न हुई थी। परीक्षा का आयोजन केवल एक पाली में होता था, सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक।