scriptDream Interpretation: सपने में कुएं का पानी देखना होता है धन लाभ का संकेत, तो सपने में बारिश का पानी देखना करता है इस बात की ओर इशारा | Water Dream Interpretation: Sapne Me Pani Dekhna Ka Matlab | Patrika News
धर्म

Dream Interpretation: सपने में कुएं का पानी देखना होता है धन लाभ का संकेत, तो सपने में बारिश का पानी देखना करता है इस बात की ओर इशारा

Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में हमारे मन में चल रहे विचारों से जुड़ी चीजों के साथ-साथ हमें अपने भविष्य से जुड़ी चीजें भी दिखाई देती हैं। जिससे जुड़े संकेत शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं सपने में पानी देखना शुभ है या अशुभ…

Apr 20, 2022 / 01:10 pm

Tanya Paliwal

स्वप्न शास्त्र, dream interpretation, dream interpretation water, सपने में पानी देखना, सपने में कुएं का पानी देखना, सपने में बारिश का पानी देखना, खुद को पानी के अंदर देखना, सपने में मटमैला पानी दिखाई देना, dream interpretation rain, dream interpretation muddy water, dream interpretation under water, शुभ य अशुभ संकेत, धन लाभ के सपने, खुशखबरी,

Dream Interpretation: सपने में कुएं का पानी देखना होता है धन लाभ का संकेत, तो सपने में बारिश का पानी देखना करता है इस बात की ओर इशारा

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में हमें हमारे अवचेतन मन में चल रहे विचार से संबंधित चीजें तो दिखाई देती ही हैं। इसके अलावा ये सपने आपके भविष्य की तरफ भी इशारा करते हैं। स्वप्न शास्त्र में हर सपने के शुभ या अशुभ प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई है। तो आइए जानते हैं पानी से जुड़े सपनों का क्या मतलब होता है…

 

1. सपने में कुएं का पानी देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में कुएं का पानी देखना बहुत शुभ माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति को सपने में कुएं का पानी दिखाई देता है तो इस सपने का मतलब है कि आपको निकट समय में अचानक कहीं से धन लाभ होने वाला है।

2. सपने में बारिश का पानी देखना
सपने में बारिश का पानी देखना भी स्वप्न शास्त्र में अच्छा संकेत माना गया है। जो व्यक्ति ऐसा सपना देखता है उसे जल्द ही कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। इसलिए ये आपके लिए खुश होने की बात है।

3. सपने में खुद को पानी के अंदर देखना
यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को पानी के अंदर खड़ा हुआ पाता है तो ये संकेत है कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान होने वाला है। साथ ही ये सपना भविष्य में धन और यश मिलने की ओर भी इशारा करता है।

4. सपने में मटमैला पानी दिखाई देना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में गंदा या मटमैला पानी नजर आता है तो इस सपने का सीधा अर्थ है कि वह इंसान नकारात्मक ऊर्जा से घिर चुका है। ऐसे व्यक्ति को सावधानी और धैर्य से अपने कार्यों को करने की जरुरत है। किसी भी गलत संगत में पड़ने से बचें।

यह भी पढ़ें

चाणक्य नीति: जिन घरों में होते हैं ये काम, वहां सदा बना रहता है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Dream Interpretation: सपने में कुएं का पानी देखना होता है धन लाभ का संकेत, तो सपने में बारिश का पानी देखना करता है इस बात की ओर इशारा

ट्रेंडिंग वीडियो