विश्वकर्मा जयंती 2022 शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2022 को पूजा के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं। पहला मुहूर्त सुबह 07:39 बजे से सुबह 09:11 बजे तक है। दूसरा मुहूर्त दोपहर 01:48 बजे से दोपहर 03:20 बजे तक और फिर तीसरा पूजा का मुहूर्त दोपहर 03:20 बजे से शाम 04:52 बजे तक है।
विश्वकर्मा जयंती पूजा विधि
ज्योतिष अनुसार विश्वकर्मा जयंती के दिन सुबह स्नानादि से निर्वृत होने के पश्चात स्वच्छ वस्त्र पहनकर पूजा स्थल की सफाई करें। इसके बाद वहां भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करके पूजन करें। इसके लिए सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा को हल्दी, अक्षत, फूल, पान, सुपारी, लौंग, फल और मिठाई अर्पित करें। इसके बाद धूप-दीप जलाकर आरती करें और भगवान विश्वकर्मा को रक्षासूत्र चढ़ाएं। पूजन के बाद मंत्र जाप करें। शास्त्रों के अनुसार इस दिन अपने कार्यालय की मशीनों और औजारों की पूजा करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे आपके कारोबार में वृद्धि होती है। पूजन के बाद प्रसाद वितरित करें और स्वयं भी खाएं।
यह भी पढ़ें: Kanya Sankranti 2022: कन्या संक्रांति पर करें सूर्यदेव की आराधना, जानिए डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व