1. ग्रहों की कमजोर स्थिति के कारण भी व्यक्ति के काम में अड़चनें आने लगती हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंदिर में नवग्रह अभिषेक या नवग्रह हवन कराना लाभदायक हो सकता है। इसी आपके ऊपर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।
2. वेतन वृद्धि और नौकरी में प्रमोशन की इच्छा रखने वाले जातक मुट्ठीभर केसर लेकर उसे पानी में घोल दें। इस पेस्ट को छोटी डिब्बी में भरकर रख दें और फिर रोजाना नहाने के बाद अपने माथे और नाभि पर इसे लगाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपको अपने काम में मनचाहे परिणाम मिलने लगते हैं।
3. सूर्य ग्रह को सफलता और तेज का कारक माना गया है। ऐसे में कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने से व्यक्ति के काम में बार-बार बाधाएं आ सकती हैं। इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि आपको रोजाना एक लोटा जल में काला तिल, पीला चावल और कोई लाल पुष्प डालकर सूर्य भगवान को अर्पित करने से लाभ हो सकता है।
4. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पेशेवर तरक्की के लिए उत्तर दिशा में फिश एक्वेरियम रखना भी आपके लिए सफलता के नए अवसर पैदा कर सकता है।
5. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि जिन लोगों को कार्यस्थल पर बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनके लिए हर शनिवार को शनि मंदिर में तेल का दिया जलाने से लाभ होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।