1. नवरात्रि की तैयारी करते खुद को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में नवरात्रि की तैयारी करते हुए खुद को देखते हैं तो यह एक शुभ सपना होता है। इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है। इसलिए यदि आप लंबे समय से किसी कार्य को करने की सोच रहे हैं तो आपको उसमें सफलता मिल सकती है।
2. सपने में गरबा करना
नवरात्रि में चारों तरफ गरबा और डांडिया की धूम मची होती है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति स्वयं को सपने में गरबा करता हुआ देखता है तो आपको आने वाले समय में अपने कार्य क्षेत्र से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। यानी आपकी नौकरी या व्यापार में धन लाभ हो सकता है।
3. सपने में नवरात्रि पूजा में भाग लेना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह भी एक बहुत शुभ सपना माना गया है। आपको बता दें कि नवरात्रि के दौरान ऐसा सपना देखने का अर्थ है कि आपको अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की मिलने वाली है और आपका कोई पुराना अटका हुआ काम जल्द ही सफल होने वाला है। इसलिए यह सपना दिखाई देना आपके लिए खुश होने वाली बात है।
4. सपने में कन्या दिखाई देना
सपने शास्त्र कहता है कि नवरात्र के दौरान यदि आपको सपने में कन्या दिखाई दी है तो इसे बहुत फलदायी माना जाता है। वहीं शास्त्रों में भी कन्या को दुर्गा जी का रूप मानकर उसके पूजन का विधान है। इसलिए यदि सपने में कन्या दर्शन दे जाए तो इसका अर्थ है कि स्वयं देवी मां की कृपा आप पर होने वाली है।