सावन के महीने में सावन सोमवार का भी खास महत्व होता है। इस दौरान ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्त शिव मंदिरों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में हर ओर केवल ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव का स्वर सुनाई पड़ता है। महिलाएं हो या पुरुष सभी भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन रहते हैं।
सावन में सोमवार का व्रत?
मान्यता के अनुसार सावन सोमवार का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। कुंवारी लड़कियां इस व्रत को मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करती हैं, वहीं सुहागिन महिलाएं अपने पति की सफलता और लंबी आयु के लिए सावन सोमवारी का पालन करती हैं। कहा जाता है इस व्रत के प्रभाव से धन, विद्या, ज्ञान, परिवार, सुख, शांति और समृद्धि मिलती है।
MUST READ : सावन मास 2020 – राशि अनुसार ऐसे करें ज्योर्तिलिंग पूजा
सावन सोमवार में क्या करें
इस दिन प्रातःकाल मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और दूध चढ़ाने की खास परंपरा है। माना जाता है कि सावन सोमवार के दिन उपवास रखना बहुत फलदायी होता है।
जो मनुष्य व्रत रखने में सक्षम न हो वो केवल जल और बेलपत्र अर्पित करके भी अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं। सावन सोमवार के उपवास में सायंकाल में धूप दीप करने के बाद केवल एक बार भोजन किया जाता है। जबकि कुछ क्षेत्रों में केवल फलहार ही किया जाता है।
सावन सोमवार : पूजा विधि
ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके सबसे पहले शिव मंदिर जाएं। तांबे के लोटे से जल और दूध शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद चन्दन, अक्षत, पुष्प और बेलपत्र चढ़ाएं। पूजन के दौरान ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहें। अब धुप दीप जलाकर पूजा करें। संभव हो तो मंदिर में ही शिव चालीसा और रुद्राष्टक का पाठ करें।
MUST READ : सावन में रुद्रावतार को ऐसे करें प्रसन्न, हर इच्छा होगी पूरी
सावन सोमवार के फायदे
: माना जाता है कि सोमवार का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय बीतता है। वहीं
अगर कुंडली में विवाह के योग न बन रहे हों तो संकल्प लेकर सावन सोमवार का व्रत करना फलदायी होता है।
: इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी सावन सोमवार का व्रत करना फायदेमंद होता है।
: 16 सोमवार का व्रत सावन के सोमवार से शुरू करना शुभ होता है।
: मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए भी सावन सोमवारी का व्रत रखा जाता है।
: सावन सोमवार का व्रत रखने से परिवार में सुख, शान्ति और समृद्धि आती है।
सावन सोमवार 2020:
– 06 जुलाई 2020 पहला सावन सोमवार व्रत
– 13 जुलाई 2020 दूसरा सावन सोमवार व्रत
– 20 जुलाई 2020 तीसरा सावन सोमवार व्रत
– 27 जुलाई 2020 चौथा सावन सोमवार व्रत
– 03 अगस्त पांचवां सावन सोमवार व्रत