सावन सोमवार के दिन करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली में चंद्र दोष हो तो हर सोमवार के दिन विधिपूर्वक व्रत रखें। साथ ही व्रत वाले दिन चंद्र देव का पूजन और दर्शन करके रुद्राक्ष की माला से ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः मंत्र का जाप करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र दोष की पीड़ा से मुक्ति के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर चांदी के लोटे से दूध अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
यदि कुंडली का चंद्रमा शारीरिक और मानसिक पीड़ा दे रहा हो तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रह से संबंधित चीजें जैसे दूध, दही, सफेद वस्त्र, सफेद चंदन, चावल और मिश्री आदि का दान शाम के समय जरूरतमंदों को करें।
रत्न शास्त्र के अनुसार मोती रत्न का संबंध चंद्रमा से माना गया है। ऐसे में ज्योतिषीय सलाह से कुंडली के चंद्र दोष को दूर करने के लिए मोती रत्न चांदी की अंगूठी में जड़वाकर सोमवार के दिन विधि-विधान से धारण कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)