scriptशारीरिक और मानसिक कष्टों का कारण बन सकता है कुंडली का चंद्र दोष, मुक्ति के लिए सावन सोमवार के दिन कर सकते हैं ये उपाय | sawan somvar 2022 upay: Astrological Remedies to get rid of Moon Dosha in Kundli | Patrika News
धर्म

शारीरिक और मानसिक कष्टों का कारण बन सकता है कुंडली का चंद्र दोष, मुक्ति के लिए सावन सोमवार के दिन कर सकते हैं ये उपाय

Sawan Somvar 2022 Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली का चंद्रमा अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर तनाव में आ जाता है। वहीं एकाग्रता में कमी, थकावट और नींद से जुड़ी समस्याएं भी कमजोर चंद्रमा की निशानी मानी जाती हैं। ऐसे में सोमवार के दिन इन उपायों को करना शुभ माना जाता है।

Jul 24, 2022 / 05:30 pm

Tanya Paliwal

sawan somvar 2022, chandra grah ko kaise majboot kare, moon planet in astrology, chandra dosh nivaran ke upay, how to strengthen moon in astrology, sawan second monday,

शारीरिक और मानसिक कष्टों का कारण बन सकता है कुंडली का चंद्र दोष, मुक्ति के लिए सावन सोमवार के दिन कर सकते हैं ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार का दिन चंद्र ग्रह और भगवान शिव से संबंधित माना गया है। वहीं सावन में पड़ने वाले सभी सोमवार के दिन भगवान भोले बाबा की विशेष आराधना की जाती है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष हो तो सावन सोमवार के दिन इन उपायों को करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलने की मान्यता है…

सावन सोमवार के दिन करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली में चंद्र दोष हो तो हर सोमवार के दिन विधिपूर्वक व्रत रखें। साथ ही व्रत वाले दिन चंद्र देव का पूजन और दर्शन करके रुद्राक्ष की माला से ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः मंत्र का जाप करें।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र दोष की पीड़ा से मुक्ति के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर चांदी के लोटे से दूध अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

यदि कुंडली का चंद्रमा शारीरिक और मानसिक पीड़ा दे रहा हो तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रह से संबंधित चीजें जैसे दूध, दही, सफेद वस्त्र, सफेद चंदन, चावल और मिश्री आदि का दान शाम के समय जरूरतमंदों को करें।

रत्न शास्त्र के अनुसार मोती रत्न का संबंध चंद्रमा से माना गया है। ऐसे में ज्योतिषीय सलाह से कुंडली के चंद्र दोष को दूर करने के लिए मोती रत्न चांदी की अंगूठी में जड़वाकर सोमवार के दिन विधि-विधान से धारण कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

भाई को राखी बांधते समय क्यों लगाई जाती हैं उसमें 3 गांठें, जानें क्या है इससे जुड़ा धार्मिक रहस्य

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / शारीरिक और मानसिक कष्टों का कारण बन सकता है कुंडली का चंद्र दोष, मुक्ति के लिए सावन सोमवार के दिन कर सकते हैं ये उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो