संकष्टी चतुर्थी के ये उपाय दिलाएंगे भगवान गणेश की कृपा
1. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को गेंदे का फूल, मोदक और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करना चाहिए।
2. श्रीगणेश को सिंदूर अत्यंत प्रिय है। इसलिए संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश के पूजन के समय सिंदूर से उनका तिलक करने के बाद खुद का भी सिंदूर से तिलक करें। फिर उनका पूजन करें, इससे सौभाग्य बढ़ता है।
3. अपार धन की इच्छा है तो गणेश स्त्रोत का पाठ करें, मंत्र ऊँ श्रीं ऊँ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः की 11 माला जाप करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Tilkut Chauth 2023 date 2023: माघ चौथ व्रत से मिलता है सभी चतुर्थी पूजा का फल, नोट कर लें डेट
4. संकष्टी चतुर्थी पर शमी के पेड़ की पूजा करने से श्री गणेश प्रसन्न होते हैं और दुख दारिद्र दूर होते हैं।
5. जीवन की बड़ी परेशानियों से निजात पाने के लिए गणेशजी को 17 बार दूर्वा अर्पित करें और ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें।
6. खुद का घर लेने की तमन्ना है तो संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश पंचरत्न स्त्रोत का पाठ करें, लाभ होगा।
7. जीवन में विशिष्ट उपलब्धि चाहते हैं तो पूजा में लाल वस्त्र और लाल चंदन का प्रयोग करें। शांति और संतान की प्रगति की इच्छा है तो सफेद या पीले वस्त्र धारण कर पूजा करें।