S अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होता है उनमें पैदाइशी एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के गुण होते हैं। माना जाता है कि इस नाम के लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं और एक अच्छी लीडर साबित होते हैं।
इस नाम के लोग बिल्कुल भी बनावटी नहीं होते हैं यानी जो इनके मन में होता है वही उनकी जुबां पर भी। वहीं इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये अपने प्रियजनों का सुख-दुख में हमेशा साथ देते हैं।
ज्योतिष अनुसार ये लोग अपने आप से ज्यादा दूसरों की परवाह करते हैं। इनमें आत्मविश्वास भी भरपूर होता है। ये अपने जीवन में सफलता के साथ धन भी हासिल करते हैं। पैसों की अहमियत का अंदाजा होने के कारण इस नाम के लोगों को व्यापार और राजनीति में अच्छी सफलता मिलती है।
साथ ही इन लोगों के लिए फीलिंग्स जताना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। आमतौर पर ये अपनी भावनाओं को मन में रखना ही पसंद करते हैं और हर किसी से आसानी से घुल-मिल भी नहीं पाते। इस कारण कई बार इस नाम के लोग तनाव के शिकार भी हो जाते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)