तर्पण करने की विधि
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पंद्रह दिनों तक आपके पूर्वज धरती लोक पर आकर अपने परिवार के बीच रहकर ही अन्न, जल ग्रहण करते हैं। यूं तो तिथि के अनुसार जिस दिन आपके पितरों का श्राद्ध होता है उसी दिन गंगा स्नान, पिंड दान और तर्पण किया जाता है। लेकिन यदि आप पितृ पक्ष में श्राद्ध न कर पाएं तो पितृ पक्ष अमावस्या के दिन पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए। वहीं पितरों को जल देने की विधि को तर्पण कहा जाता है। तर्पण करते समय ध्यान रखें कि सबसे पहले देवताओं के निमित्त तर्पण करें। इसके लिए पूर्व दिशा में मुख करके बैठें और फिर कुश, अक्षत् से तर्पण करें। इसके पश्चात ऋषियों के लिए तर्पण करने के लिए जौ और कुश का उपयोग करें। फिर अपना मुख उत्तर दिशा में कर लें और जौ एवं कुश से मानव तर्पण करें। इसके बाद अंत में पितरों का तर्पण करने के लिए दक्षिण दिशा में मुख कर लें। साथ ही पितरों के निमित्त तर्पण करने हेतु काले तिल व कुश का उपयोग करें।
पितृ तर्पण मंत्र
पितृभ्य:स्वधायिभ्य:स्वधा नम:।
पितामहेभ्य:स्वधायिभ्य:स्वधा नम:।
प्रपितामहेभ्य:स्वधायिभ्य:स्वधा नम:।
सर्व पितृभ्यो श्र्द्ध्या नमो नम:।।
यह भी पढ़ें – Navratri 2022: 26 सितंबर से गूजेंगे मां अम्बे के जयकारे, नवरात्रि पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें