scriptज्योतिष अनुसार भविष्य में आने वाले संकट के संकेत देती हैं ये घटनाएं, न करें अनदेखी | never ignore these signs indicating coming troubles in business and life | Patrika News
धर्म

ज्योतिष अनुसार भविष्य में आने वाले संकट के संकेत देती हैं ये घटनाएं, न करें अनदेखी

मान्यता है कि हमारे साथ होने वाली घटनाएं या आसपास मौजूद चीजें हमें शुभ-अशुभ संकेत देती हैं। हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये संकेत आपको अपने जीवन में आने वाली समस्याओं के बारे में बता सकते हैं।

Jul 11, 2022 / 11:35 am

Tanya Paliwal

ashubh sanket, shagun apshagun, tulsi ka sukh jana, ghadi ka band hona, inauspicious sign, tel girna shubh ya ashubh, signs of trouble, vyapar me nuksan, latest religious news,

ज्योतिष अनुसार भविष्य में आने वाले संकट के संकेत देती हैं ये घटनाएं, न करें अनदेखी

जीवन में सुख-दुख लगे ही रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि आसपास मौजूद चीजें और होने वाली घटनाएं आपको जीवन में आने वाले शुभ-अशुभ समय के लिए आगाह करते रहते हैं। इसी प्रकार भविष्य में आने वाले संकटों के भी कुछ ऐसे संकेत पूर्व में ही मिलने लगते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे संकेत…

तुलसी का अचानक सूखना
ज्योतिष के अनुसार घर के आंगन में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से मुरझाने लगे और सूख जाए तो इसे दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी परिवार के सदस्यों पर आने वाली विपदा को अपने ऊपर ले लेती है और सूख जाती है। इसलिए सावधानी बरतें।

मृत पक्षी
यदि आपको अपने घर की छत पर मरा हुआ कबूतर या अन्य कोई पक्षी मिले तो इसे बहुत अशुभ संकेत माना जाता है। यह इस बात का संकेत माना जाता है कि घर के बच्चों पर कोई मुसीबत आने वाली है या उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

तेल का तेज बहाव
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक यदि फर्श पर अचानक से तेल गिर जाए और वह धीरे-धीरे नहीं बल्कि पानी की तरह तेज बहाव से रहने लगे तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके कारोबार या नौकरी में कोई घाटा हो सकता है या तरक्की में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

घड़ी का बंद पड़ना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में बंद पड़ी हुई घड़ी को बहुत अशुभ माना जाता है। घड़ी केवल समय ही नहीं बताती बल्कि इसका संबंध आपके भाग्य से भी माना गया है। ऐसे में यदि घड़ी अचानक चलते हुए बंद पड़ जाए तो ज्योतिष अनुसार आपको जीवन में कुछ संकटों का सामना करना पड़ सकता है या आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

गुरु पूर्णिमा 2022: गुरु पूर्णिमा पर बन रहा है त्रिग्रही योग, इन उपायों से करें कुंडली के गुरु को मजबूत

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष अनुसार भविष्य में आने वाले संकट के संकेत देती हैं ये घटनाएं, न करें अनदेखी

ट्रेंडिंग वीडियो