scriptगोवर्धन के राधा कुंड में चमत्कार,पानी के साथ बहती दूध की धार | Miracle in Govardhan's Radha Kund, a torrent of milk flowing with wate | Patrika News
मथुरा

गोवर्धन के राधा कुंड में चमत्कार,पानी के साथ बहती दूध की धार

-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो -पानी के साथ बहती देख रही दूध की धारा -राधा कुंड में दूध की धारा का वीडियो वायरल -अहोई अष्ठमी का बताया गया है वायरल वीडियो

मथुराNov 11, 2020 / 12:22 pm

arun rawat

dharm

Dharm

मथुरा। सोशल मीडिया पर इन दिनों राधा कुंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राधा कुंड में दूध की धार निकलती दिखाई दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की बात है कर रहे हैं।

 

भगवान का चमत्कार कब और कहां हो जाए यह कहा नहीं जा सकता ऐसा ही एक चमत्कार गोवर्धन स्थित राधा कुंड में देखने को मिला। राधा कुंड में दूध की धार निकलती हुई दिखाई दे तो स्नान करने आए श्रद्धालु इसे भगवान का चमत्कार कहकर तरह तरह की बातें करने लगे। सोशल मीडिया पर राधा कुंड का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को जो भी व्यक्ति देख रहा है वह अपनी भावना भगवान के प्रति प्रगट कर रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दूध की दहाड़ किस तरह से बह रही है यह वीडियो अब होई अष्टमी के दिन का बताया गया है। बता दें कि इसी कुंड से राधा रानी का प्राकट्य हुआ था और राधा रानी का निवास स्थान भी इस कुंड को माना गया है।

दीपावली की खरीदी के बाजारों में भीड़

Hindi News / Mathura / गोवर्धन के राधा कुंड में चमत्कार,पानी के साथ बहती दूध की धार

ट्रेंडिंग वीडियो