भगवान का चमत्कार कब और कहां हो जाए यह कहा नहीं जा सकता ऐसा ही एक चमत्कार गोवर्धन स्थित राधा कुंड में देखने को मिला। राधा कुंड में दूध की धार निकलती हुई दिखाई दे तो स्नान करने आए श्रद्धालु इसे भगवान का चमत्कार कहकर तरह तरह की बातें करने लगे। सोशल मीडिया पर राधा कुंड का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को जो भी व्यक्ति देख रहा है वह अपनी भावना भगवान के प्रति प्रगट कर रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दूध की दहाड़ किस तरह से बह रही है यह वीडियो अब होई अष्टमी के दिन का बताया गया है। बता दें कि इसी कुंड से राधा रानी का प्राकट्य हुआ था और राधा रानी का निवास स्थान भी इस कुंड को माना गया है।