अंगकारक योग से इन राशियों को रहना होगा सावधान-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल और राहु की युति से बनने जा रहा अंगकारक योग मेष राशि, वृष राशि, कन्या राशि और धनु राशि वालों के जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है।
मेष, वृष, कन्या और धनु राशि वालों पर अंगकारक योग का प्रभाव-
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक सभी 9 ग्रहों में से मंगल ग्रह को सेनापति ग्रह नाम दिया गया है। वहीं राहु ग्रह को पाप ग्रह की संज्ञा दी गई है। ऐसे में मंगल के मेष में प्रवेश से और पहले से ही मेष में बैठे राहु ग्रह के संयोग के कारण अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। मान्यता है कि इन दोनों ग्रहों के संयोग से बनने वाले अंगकारक योग के कारण मेष राशि, वृष, कन्या और धनु राशि वालों को नौकरी या व्यवसाय में हानि, आर्थिक समस्याओं, गृह क्लेशों, उधारी के साथ ही वाणी में कठोरता जैसी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। इसलिए इन राशि वालों को 10 अगस्त तक बहुत सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)