मेष राशि वाले लोग-
इस राशि के जातकों को शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को लाल चंदन लगाकर बेलपत्र और लाल फूल चढ़ाना चाहिए।
वृष राशि वाले लोग-
वृष राशि के व्यक्तियों को भगवान शिव की कृपा प्राप्ति हेतु महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल से अभिषेक करके चमेली का फूल अर्पित करना चाहिए।
मिथुन राशि वाले लोग-
इस राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन सुबह पूजा के समय शिवलिंग पर दही, भांग और जल तीनों को मिलाकर इससे अभिषेक करना चाहिए। इसके बाद भोलेनाथ पर धतूरा चढ़ाएं। तत्पश्चात आसान पर बैठकर ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि वाले लोग-
इस राशि के जातक भांग मिश्रित गाय के दूध से शिवलिंग पर अभिषेक करें। साथ ही इन्हें चंदन का इत्र भी भोलेनाथ को लगाना चाहिए।
सिंह राशि वाले लोग-
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस राशि के जातक किसी लाल फूल को शिवलिंग पर अर्पित करके और शिवजी के समक्ष घी का दीपक जलाकर शिव चालीसा का पाठ करें। इससे आपको मनचाहा फल मिलेगा।
कन्या राशि वाले लोग-
जिन लोगों की राशि कन्या है, उन्हें शिवलिंग पर धतूरा, बेलपत्र, भांग, काले तिल और गंगाजल अर्पित करने चाहिए। इसके अलावा, ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना न भूलें।
तुला राशि वाले लोग-
इन लोगों को गाय के दूध में मिश्री मिलाकर या जल में सफेद चंदन डालकर उससे शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए।
वृश्चिक राशि वाले लोग-
वृश्चिक राशि के लोग महाशिवरात्रि पर शिव जी को खुश करने के लिए बेलपत्र के साथ ही लाल रंग का गुलाब चढ़ायें और शिव रुद्राष्टक का पाठ अवश्य करें।
धनु राशि वाले लोग-
यदि आपकी राशि धनु है, तो आपको आदियोगी की पूजा में लाल, पीले फूलों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। और शिवजी को चावल की खीर का भोग भी लगाएँ।
मकर राशि वाले लोग-
मकर राशि के जातकों को भोलेनाथ को प्रिय वस्तुएं जैसे फूल, धतूरा तथा भांग चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए।
कुंभ राशि वाले लोग-
इन व्यक्तियों को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाना चाहिए। इससे आपको आर्थिक लाभ होगा।
मीन राशि वाले लोग-
जिन लोगों की राशि मीन है, उन्हें पीले रंग के फूलों के साथ ही केसर और गन्ने का रस शिवजी को चढ़ाना लाभकारी होता है।