1. पुरुष की दाईं कलाई पर तिल होना
पुरुष की दाईं कलाई पर तिल उसकी प्रतिष्ठा की ओर इशारा करता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस पुरुष की दाईं कलाई पर तिल होता है वह व्यक्ति अपने जीवन में खूब सफलता प्राप्त करता है जिससे समाज में भी उसका मान-सम्मान होता है।
2. महिला की दाईं कलाई पर तिल होना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दाईं कलाई पर तिल एक बुद्धिमानी महिला की पहचान होती है। वहीं इन महिलाओं को अपने चातुर्य से भेद की बात जानने में भी अधिक समय नहीं लगता। माना जाता है कि जिस महिला की दाईं कलाई पर तिल होता है उनमें एक अच्छी अभिनेत्री होने का भी गुण मौजूद होता है।
3. पुरुष की बाईं कलाई पर तिल होना
जिस पुरुष की बाईं कलाई पर तिल होता है वे बहुत धनवान माने जाते है। ये अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं। जिससे इन्हें कभी किसी चीज की कमी नहीं होती। साथ ही ऐसे पुरुष दिल के बहुत साफ और उदार होते हैं।
4. महिला की बाईं कलाई पर तिल होना
सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि अगर किसी महिला की बाईं कलाई पर तिल होता है तो इसका मतलब है कि ऐसी महिलाएं एक कुशल गृहणी साबित होती हैं। इन महिलाओं को घरेलु कामकाज करना काफी पसंद होने के साथ ही ये उनमें निपुण भी होती हैं।