scriptज्योतिष: इन 4 चीजों को घर के मंदिर में रखना बिल्कुल नहीं माना जाता शुभ | keeping these 4 things in temple of house is considered inauspicious | Patrika News
धर्म

ज्योतिष: इन 4 चीजों को घर के मंदिर में रखना बिल्कुल नहीं माना जाता शुभ

Astro Tips: हिंदू धर्म शास्त्रों में मंदिर को एक बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता है और इससे जुड़ी हर चीज का अपना अलग महत्व होता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में इन 4 चीजों को रखना अशुभ माना गया है।

Jul 04, 2022 / 10:16 am

Tanya Paliwal

jyotish shastra, astro tips for house, ghar me ganesh ki murti rakhne ke niyam, ghar mein mandir mein kya nahin rakhna chahie, ghar ke mandir me kitni badi murti rakhni chahiye, astrology tips for happy life, vastu tips for home temple, latest religious news,

ज्योतिष: इन 4 चीजों को घर के मंदिर में रखना बिल्कुल नहीं माना जाता शुभ

घर में मंदिर एक बहुत ही पवित्र स्थल माना जाता है जिससे जुड़ी हर वस्तु का भी शास्त्रों में बहुत महत्व बताया गया है। घर का मंदिर वह कोना होता है जहां आप पूजा-पाठ और ईश्वर की साधना के दौरान आत्मिक शांति का अनुभव करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि मंदिर में भी हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। लेकिन कई बार जाने अनजाने हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो जीवन में समस्याओं का कारण बन सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर के मंदिर में रखना बिल्कुल भी नहीं शुभ माना जाता…

रौद्र रूप में भगवान की मूर्ति
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक घर के मंदिर में भूलकर भी भगवान के रूद्र रूप की प्रतिमा या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि सनातन परंपराओं के अनुसार भगवान का रौद्र रूप क्रोध और विनाश का प्रतीक माना जाता है। रौद्र रूप में ईश्वर की प्रतिमा या तस्वीर घर के मंदिर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। सुख-शांति बनाए रखने के लिए घर के मंदिर में हमेशा भगवान की प्रसन्न और शांत स्वरूप वाली मूर्तियां ही रखनी चाहिएं।

बड़ी मूर्तियां ना रखें
शास्त्रों के अनुसार घर के मंदिर में बड़ी मूर्तियों को रखना शुभ नहीं होता क्योंकि इन मूर्तियों की पूजा-पाठ के बड़े नियम होते हैं और पूजा-पाठ में त्रुटि होने से पुण्य फल प्राप्त नहीं हो पाता। वहीं घर में बड़ी मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा भी नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में अंगूठे के आकार की मूर्तियां रखना सही माना गया है।

खंडित मूर्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में भूलकर भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे भगवान का अपमान होता है और घर में अशुभता वास करने लगती है। अगर आपसे गलती से कोई मूर्ति खंडित हो जाए तो उसे तुरंत मंदिर में से हटा कर किसी बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

गणेश जी की तीन मूर्तियां
अक्सर लोग सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वह एक से अधिक भगवान की मूर्तियां या तस्वीरों को घर में रख लेते हैं। लेकिन सनातन परंपरा के अनुसार घर के मंदिर में कभी भी गणेश जी की तीन मूर्तियां एक साथ नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे घर की सुख-शांति में विघ्न आ सकता है। हालांकि आप गणपति जी की एक या दो मूर्तियां रख सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

हस्तरेखा शास्त्र: भाग्यशाली लोगों के हाथ में होती है ऐसी भाग्य रेखा, जीवन भर नहीं होती धन की कमी

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: इन 4 चीजों को घर के मंदिर में रखना बिल्कुल नहीं माना जाता शुभ

ट्रेंडिंग वीडियो