scriptकल ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल, इन उपायों द्वारा संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करके मिल सकती है सभी कष्टों से मुक्ति | Jyeshtha First Bada Mangal 2022: Astrology Tips To Please Lord Hanuman | Patrika News
धर्म

कल ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल, इन उपायों द्वारा संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करके मिल सकती है सभी कष्टों से मुक्ति

Jyeshtha First Bada Mangal 2022: इस साल ज्येष्ठ मास का प्रारंभ 17 मई से होने जा रहा है और इसी दिन ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल भी पड़ रहा है। इस शुभ दिन पर भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इन उपायों को करना शुभ माना जाता है…

May 16, 2022 / 05:42 pm

Tanya Paliwal

bada mangal 2022, jyeshtha month 2022, bada mangal 2022 upay, bada mangal 2022 date, how to please lord hanuman, ज्येष्ठ माह 2022, hanuman ji ko prasann karne ke upay, astrology remedies for wealth and prosperity, ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, ज्येष्ठ मास 2022, मंगलवार उपाय,

कल ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल, इन उपायों द्वारा संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करके मिल सकती है सभी कष्टों से मुक्ति

Bada Mangal Upay: हिंदू धार्मिक मान्यताओं में सातों दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा के लिए समर्पित माने गए हैं। वहीं मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा पाठ का विधान है। लेकिन ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार का खास महत्व होता है, इन्हें बड़े मंगल कहा जाता है। क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम की पहली मुलाकात पवनपुत्र हनुमान से ज्येष्ठ महीने में ही हुई थी। इस साल 2022 में ज्येष्ठ मास 17 मई से शुरू होने जा रहा है और इसी दिन ज्येष्ठ का पहला मंगल भी पड़ रहा है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। तो आइए जानते हैं किन उपायों द्वारा भगवान हनुमान को प्रसन्न करके उनके आशीर्वाद से जीवन के भय कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है…

 

जीवन के आर्थिक कष्टों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को प्रिय सिंदूर अर्पित करना बहुत लाभकारी माना जाता है।

 

जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने और कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन सच्ची श्रद्धा से बजरंगबाण का पाठ करें और हनुमान जी को बेसन या बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनोकामना की पूर्ति के लिए बड़े मंगल के दिन लाल मसूर की दाल का दान करना और हनुमान जी को चमेली के तेल में पीला सिंदूर मिलाकर लगाना लाभकारी माना जाता है।

बजरंगबली को खुश करने के लिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को 7 गुड़ के पुओं का भोग लगाएं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

मान्यता- ज्योतिष अनुसार नवग्रहों के शुभ प्रभाव को बढ़ाता है ये यंत्र, घर में इसकी स्थापना से आती है जीवन में सुख-समृद्धि

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / कल ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल, इन उपायों द्वारा संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करके मिल सकती है सभी कष्टों से मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो