scriptचार दशक पहले बना राजेन्द्र सूरीश्वर का मंदिर, 14 फीट ऊंची एवं चार टन वजनी प्रतिमा | Patrika News
हुबली

चार दशक पहले बना राजेन्द्र सूरीश्वर का मंदिर, 14 फीट ऊंची एवं चार टन वजनी प्रतिमा

श्री पाश्र्वनाथ राजेेन्द्र जैन श्वेताम्बर तीर्थ बुदरसिंघी: ंएक ही जगह 24 तीर्थंकर और 27 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भीं

हुबलीDec 17, 2024 / 07:07 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

राजेन्द्र सूरीश्वर भगवान की मुख्य प्रतिमा

राजेन्द्र सूरीश्वर भगवान की मुख्य प्रतिमा

कर्नाटक में हुब्बल्ली के पास बुदरसिंघी स्थित श्री पाश्र्वनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर तीर्थ में 24 तीर्थंकरों के साथ 27 अन्य देवी-देवताओं का प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है। करीब चार दशक पहले राजेन्द्र सूरीश्वर की एक ही पत्थर से बनी 14 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसका वजन करीब चार टन है। हलयाल के पत्थर से निर्मित यह प्रतिमा काफी भव्य है। मंदिर परिसर में ही यतीन्द्र सुरीश्वर की प्रतिमा भी स्थापित है। राजेन्द्र सूरीश्वर मंदिर केे पीछे मूलनायक पाश्र्वनाथ, ऋषभदेव, सिमंदर स्वामी एवं पदम प्रभु की मार्बल से बनी प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है।
शिव व राम दरबार भी
मंदिर के सबसे पीछे के हिस्से में 24 तीर्थंकर जिनालय बना है। यहां नाकोड़ा भैरूजी, घंटाकर्ण, मणिभद्र समेत अन्य प्रतिमाएं भी हैं। मंदिर परिसर में ही शिव-पार्वती, राम-सीता, राधा-कृष्ण का मंदिर बना है। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ही रामसा पीर, साईं बाबा, मारुति मंदिर भी बने है। मंदिर परिसर में नारियल, सागवान, आम, चंदन समेत कई किस्मों के पेड़-पौधे लगे हैं।
मोहनखेड़ा गए तो जगी मंदिर बनाने की इच्छा
वर्तमान में मंदिर की देखरेख कर रहे शांतिलाल बागरेचा ने बताया कि उनके पिता पारसमल जैन एक बार मोहनखेड़ा तीर्थ गए थे। वहांं से आने के बाद उनकी मंदिर बनाने की इच्छा जगी। इसके लिए उन्होंंने बुदरसिंघी में मंदिर के लिए जगह देखी। बाद में मंदिर का निर्माण करवाया।
हर साल सर्वधर्म सम्मेलन
पाश्र्वनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर तीर्थ के सचिव शांतिलाल बागरेचा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हर साल पौष शुक्ल षष्ठी, सप्तमी एवं अष्ठमी को धार्मिक आयोजन होता है। पिछले करीब छह वर्ष से षष्ठी के दिन हुब्बल्ली से बुदरसिंघी तक पैदल यात्रा निकाली जाती है। सप्तमी के दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाई जाती है। अष्ठमी को गुरु प्रसादी का आयोजन किया जाता है। मंदिर का 41 वां महोत्सव अगले साल 6 जनवरी को मनाया जाएगा। मंदिर परिसर में छोटी गौशाला का संचालन भी किया जा रहा है।

Hindi News / Hubli / चार दशक पहले बना राजेन्द्र सूरीश्वर का मंदिर, 14 फीट ऊंची एवं चार टन वजनी प्रतिमा

ट्रेंडिंग वीडियो