कहां रखें बांस का पौधा
फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक बांस के पौधे को घर में ऐसी जगह पर रखें जहां घर के सभी लोग एक साथ बैठते हों। यानी आप इसे कॉमन हॉल या ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं। बांस के पौधे को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
यदि पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव होते रहते हैं और प्रेम समाप्त होता जा रहा है तो बांस के पौधे के डंठल को कांच के बर्तन में एक लाल रिबन या फीते से बांधकर रखना शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि यह डंठल सूखे न। सूखने पर इसे हटाकर दूसरा पौधा लगा लें। फेंगशुई के अनुसार इससे परिवार ने सुख-शांति बनी रहती है और पति-पत्नी के बीच तालमेल बढ़ता है।
आर्थिक समृद्धि के लिए
यदि आपको जीवन में पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो फेंगशुई के अनुसार बांस के पौधे को घर में पूर्व या दक्षिण दिशा रखना शुभ होता है। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और जीवन में धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
बच्चों की तरक्की के लिए
बच्चों की एकाग्रता में वृद्धि और पढ़ाई में सफलता के लिए बच्चों के कमरे में बांस के छोटे-छोटे चार पौधे लगाना लाभदायी माना जाता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)