scriptफेंगशुई: घर में रखा ये एक पौधा दिखा सकता है कमाल, सुख-समृद्धि की नहीं रहेगी कभी कमी | Feng Shui: Keep bamboo plant in the house for happiness and prosperity | Patrika News
धर्म

फेंगशुई: घर में रखा ये एक पौधा दिखा सकता है कमाल, सुख-समृद्धि की नहीं रहेगी कभी कमी

Feng Shui Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र की तरह ही फेंगशुई शास्त्र में जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति पाने और नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय सुझाए गए हैं। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर में इस छोटे से पौधे को रखने से…

Jun 29, 2022 / 05:07 pm

Tanya Paliwal

feng shui vastu shastra, bamboo plant benefits, bans ka paudha kaise lagaen, right direction for bamboo plant, feng shui bamboo plant, घर में बांस का पौधा कहां लगाना चाहिए, feng shui plants for home, feng shui tips for marriage, bamboo plant kaha rakhe,

फेंगशुई: घर में रखा ये एक पौधा दिखा सकता है कमाल, सुख-समृद्धि की नहीं रहेगी कभी कमी

भारतीय वास्तु शास्त्र में आपके घर, दफ्तर या आसपास मौजूद चीजों का खास महत्व बताया गया है। बहुत से पेड़-पौधों को वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा का कारक माना गया है। वहीं वास्तु शास्त्र की तरह ही फेंगशुई शास्त्र में भी जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। फेंगशुई की कई चीजों को घर में रखने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है। ऐसे में फेंगशुई के बैंबू प्लांट यानी बांस के पौधे को घर में रखना बेहद शुभ माना गया है। तो आइए जानते हैं बांस के पौधे को घर में कहां रखने से सुख-समृद्धि आती है…

कहां रखें बांस का पौधा
फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक बांस के पौधे को घर में ऐसी जगह पर रखें जहां घर के सभी लोग एक साथ बैठते हों। यानी आप इसे कॉमन हॉल या ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं। बांस के पौधे को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
यदि पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव होते रहते हैं और प्रेम समाप्त होता जा रहा है तो बांस के पौधे के डंठल को कांच के बर्तन में एक लाल रिबन या फीते से बांधकर रखना शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि यह डंठल सूखे न। सूखने पर इसे हटाकर दूसरा पौधा लगा लें। फेंगशुई के अनुसार इससे परिवार ने सुख-शांति बनी रहती है और पति-पत्नी के बीच तालमेल बढ़ता है।

आर्थिक समृद्धि के लिए
यदि आपको जीवन में पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है तो फेंगशुई के अनुसार बांस के पौधे को घर में पूर्व या दक्षिण दिशा रखना शुभ होता है। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और जीवन में धन प्राप्ति के योग बनते हैं।


बच्चों की तरक्की के लिए
बच्चों की एकाग्रता में वृद्धि और पढ़ाई में सफलता के लिए बच्चों के कमरे में बांस के छोटे-छोटे चार पौधे लगाना लाभदायी माना जाता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

कैसा होता है महीने की 30 तारीख को जन्मे लोगों का जीवन, अपने करियर से लेकर लव लाइफ के बारे में अंक ज्योतिष से जानें सबकुछ

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / फेंगशुई: घर में रखा ये एक पौधा दिखा सकता है कमाल, सुख-समृद्धि की नहीं रहेगी कभी कमी

ट्रेंडिंग वीडियो