स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अगर कोई व्यक्ति कटे-फटे नोट देखता है या सपने में आपके पैसे गुम हो जाएं तो ऐसा सपना शुभ संकेत नहीं देता। माना जाता है कि ऐसा स्वप्न धन हानि की तरफ इशारा करता है या फिर आपके कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
वहीं सपने में सिक्कों का नजर आना अशुभ माना गया है। ऐसे में यदि आप सपने में काफी सारे सिक्के एक साथ खनकते हुए देखते हैं तो यह एक अच्छा सपना नहीं माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना निकट भविष्य में आने वाले आर्थिक संकट का संकेत होता है। हो सकता है कि आपको किसी से ऋण लेना पड़ जाए।
यह भी पढ़ें: चंचल और नखरीले स्वभाव के होते हैं J नाम वाले लोग, जानें इनकी ये 6 बड़ी खूबियां