सावन पूर्णिमा 2022 उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यूं तो पूरे सावन मास में भगवान शिव की भक्ति की जाती है। परंतु सावन पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा और उपासना से जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
पितरों की शांति और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह भी बहुत उत्तम मानी गई है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रावणी पूर्णिमा पर भगवान शिव की आराधना और ‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात’ मंत्र का जाप करने से जीवन में पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
सावन पूर्णिमा के दिन सुबह पीपल के पेड़ की जड़ में पानी देने और माता लक्ष्मी का पूजन करना शुभ माना जाता। पूजन के बाद धूप-दीप से आरती करें और भोग लगाएं। मान्यता है कि इस उपाय से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक सावन की पूर्णिमा तिथि के दिन पुराने जनेऊ उतारकर तन-मन की पवित्रता के साथ संकल्प लेकर नया जनेऊ धारण करने का भी विधान है। जनेऊ धारण करते समय गायत्री मंत्र का उच्चारण करें। मान्यता है कि इस उपाय से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।