1. घर में नहीं होता कलह-क्लेश
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिन घरों में पति-पत्नी और परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा प्रेम बना रहता है तथा किसी प्रकार का कलह-क्लेश नहीं होता, वहां मां लक्ष्मी स्वयं आकर परिवार के सदस्यों पर अपनी कृपा बरसाती हैं।
2. मूर्खों का नहीं होता सम्मान
जिन घरों में मूर्खों का सम्मान नहीं होता तथा जहां लोग अपनी मेहनत और बुद्धि के बल पर आगे बढ़ते हैं, तो वे अपने कार्यों में सफलता हासिल करके खूब नाम और धन कमाते हैं। साथ ही मां लक्ष्मी भी उनसे प्रसन्न रहती हैं। जबकि चाणक्य नीति के अनुसार मूर्ख लोगों की बातों में आकर व्यक्ति गलत कार्य करके अपने आप के लिए ही कई मुसीबतें खड़ी कर लेता है। साथ ही मूर्ख लोगों की बातें मानकर आगे बढ़ने वाले लोग कभी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते।
3. वाणी में हो मधुरता
कड़वे और कठोर वचन बोलने वालों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। वहीं जिन घरों में परिवार के सभी सदस्य आपस में मिल-जुल कर रहते हैं और मधुर वाणी से बातचीत करते हों, उस घर से मां लक्ष्मी का खास लगाव होता है और घर के लोगों पर वे अपनी कृपा बनाए रखती हैं।
4. दान-पुण्य के काम
चाणक्य नीति कहती है कि जिन घरों के लोग दान-पुण्य के कार्यों में संलग्न रहते हैं और मन में प्रेम बनाए रखते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए सदा तैयार रहते हैं, उन लोगों पर धन की देवी मां लक्ष्मी की सीधी दृष्टि होती है। जिससे ऐसे लोग जीवन में खूब मान-सम्मान और धन कमाते हैं।