script“आजा मां तैनु अखियां उडीक दीयां…” नवरात्रि के इन प्रसिद्ध भजनों को सुनने से होती हैं मां भवानी प्रसन्न | Chaitra Navratri 2022: Famous Bhajans of Durga Maa In Navratri | Patrika News
धर्म

“आजा मां तैनु अखियां उडीक दीयां…” नवरात्रि के इन प्रसिद्ध भजनों को सुनने से होती हैं मां भवानी प्रसन्न

नवरात्रि में गाए जाने वाले भजनों और भेंटों के द्वारा माता का ध्यान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं दुर्गा माता के कुछ प्रसिद्ध भजनों के बारे में जिन्हें नवरात्रि में गाकर या सुनकर आप मां को याद कर सकते हैं।

Apr 02, 2022 / 03:42 pm

Tanya Paliwal

durga mata bhajan list, happy chaitra navratri 2022, maa durga bhajan song, नवरात्रि के भजन, मां दुर्गा के भजन, अम्बे कहा जाए, चैत्र नवरात्रि, प्रसिद्ध भजन,

“आजा मां तैनु अखियां उडीक दीयां…” नवरात्रि के इन प्रसिद्ध भजनों को सुनने से होती हैं मां भवानी प्रसन्न

नवरात्रि का प्रारंभ होते ही 9 दिनों तक घरों, मन्दिरों सभी जगह माता के जयकारे और घंटी की घनघोर ध्वनि सुनाई देती है। माता रानी के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाकर सुबह-शाम आरती और भजन-कीर्तन किए जाते हैं। नवरात्रि के दौरान पूरा माहौल भक्ति में हो जाता है। नवरात्रि में गाए जाने वाले भजनों और भेंटों के द्वारा माता का ध्यान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं दुर्गा माता के कुछ प्रसिद्ध भजनों के बारे में जिन्हें नवरात्रि में गाकर या सुनकर आप मां को याद कर सकते हैं। आप इन भजनों को यूट्यूब अथवा गूगल पर देख और सुन सकते हैं…

 

1. आजा मां तैनु अखियां उडीक दीयां…

2. अंबे कहा जाए जगदम्बे कहा जाए…

3. तूने मुझे पुकारा शेरो वालिए मैं आया…

4. कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे निर्धन के…

5. प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…

6. बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया…

7. अब मेरी भी सुनो, ऐ मात भवानी…

8. आज तेरा जगराता माता, आज तेरा…

9. बोलो मां के जयकारे, मिट जाए संकट सारे…

10. तेरा भवन सजा जिन फूलों से, उन फूलों की महिमा खास है मां…

11. स्वीकार करो जगदम्बे मां, मेरी आरती…

12. हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरोंवाली…

13. दुर्गा है मेरी मां, अंबे है मेरी मां…

14. सावन की बरसे बदरिया, मां की भीजे चुनरिया…

15. मैं बालक, तू माता शेरावालिए…

हर साल 4 नवरात्रि पर्व पड़ते हैं। जिनमें से एक चैत्र नवरात्रि, एक शारदीय नवरात्रि और 2 गुप्त नवरात्रि पर्व होते हैं। माना जाता है कि चैत्र और शारदीय नवरात्रि आम जनों के लिए और दोनों गुप्त नवरात्रि साधकों द्वारा मनाई जाती है। ये दोनों गुप्त नवरात्रि आषाढ़ और पौष माह में मनाई जाती हैं। वहीं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन को हिन्दू नववर्ष के रूप में भी जाना जाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / “आजा मां तैनु अखियां उडीक दीयां…” नवरात्रि के इन प्रसिद्ध भजनों को सुनने से होती हैं मां भवानी प्रसन्न

ट्रेंडिंग वीडियो