scriptज्योतिष: इनकी तरफ पैर करने से छिन सकती है जीवन की सुख-शांति | Astrology: Never keep your feet like this while sitting and sleeping | Patrika News
धर्म

ज्योतिष: इनकी तरफ पैर करने से छिन सकती है जीवन की सुख-शांति

Astrology Tips: कई बार जाने-अनजाने में की गई गलतियां हमारे जीवन में नकारात्मकता बढ़ा सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को बैठते या सोते समय कभी भी इनकी तरफ पैर नहीं करना चाहिए, अन्यथा इससे आपके…

Jun 13, 2022 / 05:37 pm

Tanya Paliwal

astrological tips for good luck, astrology tips for prosperity, jyotish tips for good luck, mandir ki taraf pair karke sona, gaay ki taraf pair karke baithana, guru ki taraf pair karke kyon nahin sona chahie, surya ki taraf pair karke sona, ज्योतिष शास्त्र, भगवान की तरफ पैर करके सोने से क्या होता है,

ज्योतिष: इनकी तरफ पैर करने से छिन सकती है जीवन की सुख-शांति

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी बहुत से उपायों और बातों के बारे में बताया गया जो आपके जीवन में शुभ फलों में वृद्धि करते हैं। वहीं कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र किया गया है जो जाने-अनजाने में आपके जीवन में समस्याओं को बढ़ा सकती हैं। आमतौर पर हम कहीं भी पैर करके बैठ जाते हैं या सो जाते हैं और इस बात पर इतना गौर भी नहीं करते। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इनके सामने पैर करके बैठने से आपके जीवन में अशुभ फलों में वृद्धि हो सकती है और साथ ही देवी-देवता भी नाराज हो सकते हैं…

1. साधु-संत के सामने
ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि विद्वानों, गुरुओं और साधु-संतों को ईश्वर के समान माना जाता है इसलिए इनके सामने कभी भी पैर नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इनके साथ दुर्व्यवहार करने पर भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं।

2. सूर्य देव की तरफ
इस सृष्टि के ऊर्जा के कारक सूर्य देव को धार्मिक शास्त्रों में बहुत अहम स्थान दिया गया। वहीं कुंडली में सूर्य ग्रह को तेज, ज्ञान, स्वास्थ्य, मान-सम्मान और सत्ता सुख आदि का कारक माना गया है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सूर्य देव की तरफ कभी भी पैर करके नहीं बैठना चाहिए। इसके अलावा चंद्रदेव की तरफ पैर करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं।

3. घर के मंदिर की तरफ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर की तरफ पैर करके बैठना ही शुभ माना गया है। क्योंकि पूजा स्थल में देवी-देवताओं की तरफ पैर करके बैठने या लेटने से उनका अपमान होता है और जीवन की सुख-शांति में विघ्न पैदा हो सकते हैं।

4. गाय माता की तरफ
हिंदू धार्मिक शास्त्रों में गाय को बहुत ही पूजनीय माना गया है और 33 कोटि देवी-देवताओं का वास भी गाय में होता है। वहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण को भी गायों से बहुत लगाव था। इसलिए ध्यान रखें कि कभी भी गाय की तरफ पैर करके ना बैठें और न ही इनकी तरफ पैर करके सोना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

ज्येष्ठ पुर्णिमा 2022: कल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा है शुभ और साध्य योग, इन उपायों द्वारा सुख-समृद्धि प्राप्ति की है मान्यता

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: इनकी तरफ पैर करने से छिन सकती है जीवन की सुख-शांति

ट्रेंडिंग वीडियो