कारोबार में वृद्धि के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको अपने कारोबार में बारबार नुकसान उठाना पड़ रहा है तो गुरुवार के दिन पीले कपड़े में एक नारियल को बांधकर उस पर सवा पाव चने और मिठाई रखकर विष्णु भगवान को अर्पित कर दें।
शनि दोष से मुक्ति के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि दोष से ग्रसित व्यक्ति को जीवन में कई शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन 7 पानी के नारियल शनिदेव मंदिर में अर्पित करके अगले दिन उन्हें किसी बहती नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय द्वारा कुंडली का शनि दोष दूर होने के साथ ही पैसों से जुड़ी समस्याओं से भी मुक्ति मिलने की मान्यता है।
धन प्राप्ति का उपाय
लाख कोशिशों के बावजूद भी आमदनी बेहतर नहीं हो पा रही है और खर्चे बढ़ते जा रहे हैं तो शुक्रवार के दिन स्नान के बाद लाल वस्त्र धारण करके मां लक्ष्मी का पूजन करें और एक साबुन नारियल अर्पित करें। पूजा के बाद इस नारियल को किसी लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने घर के ऐसे कोने में रख दें जहां किसी की नजर न पड़े। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि इस उपाय से लक्ष्मी मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में बरकत बनी रहती है।