scriptज्योतिष शास्त्र: शुक्र ग्रह के संतुलन से बढ़ती है संतान प्राप्ति की संभावना, तो आइए जानें किन ज्योतिष उपायों द्वारा संतान सुख मिलने की है मान्यता | Astro Tips: Effective Astrology Remedies For Getting Children | Patrika News
धर्म

ज्योतिष शास्त्र: शुक्र ग्रह के संतुलन से बढ़ती है संतान प्राप्ति की संभावना, तो आइए जानें किन ज्योतिष उपायों द्वारा संतान सुख मिलने की है मान्यता

ज्योतिष शास्त्र: माना जाता है कि शुक्र ग्रह की स्थिति प्रबल होने से संतान प्राप्ति की संभावना बढ़ती है। तो आइए जानते हैं किन ज्योतिष उपायों को आजमाकर संतान प्राप्ति के लिए ग्रहों को अनुकूल किया जा सकता है…

Apr 10, 2022 / 10:53 am

Tanya Paliwal

संतान प्राप्ति के ज्योतिष उपाय, ज्योतिष शास्त्र, शुक्र ग्रह, संतान प्राप्ति का मंत्र, santan prapti ke upay, santan prapti ke upay in astrology, astrological remedies for childbirth, shukra grah ke upay,

ज्योतिष शास्त्र: शुक्र ग्रह के संतुलन से बढ़ती है संतान प्राप्ति की संभावना, तो आइए जानें किन ज्योतिष उपायों द्वारा संतान सुख मिलने की है मान्यता

कहते हैं कि एक स्त्री के लिए मां बनना उसके जीवन की सबसे सुखद पलों में से एक होता है। वहीं शादी के बाद हर दंपत्ति चाहता है कि उसकी संतान उसके वंश को आगे बढ़ाए। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई बार ग्रह-नक्षत्रों की नकारात्मक स्थिति के कारण बहुत कोशिश करने के बाद भी संतान प्राप्ति में अड़चनें आने लगती हैं। ऐसे में माना जाता है कि शुक्र ग्रह की स्थिति प्रबल होने से संतान प्राप्ति की संभावना बढ़ती है। तो आइए जानते हैं किन ज्योतिष उपायों को आजमाकर संतान प्राप्ति के लिए ग्रहों को अनुकूल किया जा सकता है…

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष शास्त्र: शुक्र ग्रह के संतुलन से बढ़ती है संतान प्राप्ति की संभावना, तो आइए जानें किन ज्योतिष उपायों द्वारा संतान सुख मिलने की है मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो