1. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह राजकीय और अधिकारी क्षेत्र का कारक माना गया है। ऐसे में नौकरी पाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पित करना और ॐ सुर्याय नमः मंत्र का जाप करना लाभप्रद माना गया है।
2. परीक्षा या नौकरी में तरक्की हासिल करने के लिए श्री यंत्र की पूजा का बड़ा महत्व बताया गया है। इसके लिए आप शुक्रवार के दिन एक चौकी पर नया गुलाबी रंग का कपड़ा बिछाकर उस पर श्री यंत्र की स्थापना करें। और फिर इसके बाद कनकधारा स्रोत का पाठ करें। आपके सभी काम बनने लगेंगे।
3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इंटरव्यू देने के लिए जाते समय पीले रंग की शर्ट पहनें। इसके अलावा अपनी जेब में पीले रंग का रुमाल या हल्दी की 2 गांठ रखना भी शुभ माना जाता है।
4. अगर आपको बार-बार इंटरव्यू में असफलता का सामना करना पड़ रहा है, तो अपने घर में उत्तर दिशा की दीवार पर एक आईना लगा दें। इससे आपको इंटरव्यू में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
5. कुंडली में शनि ग्रह के दुष्प्रभाव के कारण भी कार्यों में विघ्न आने लगते हैं। ऐसे में शनि ग्रह की स्थिति कुंडली में मजबूत करने के लिए हर शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर जाएं और काले कुत्ते को गुलगुले खिलाएं।
6. इंटरव्यू देने जाने से पहले 27 बार गायत्री मंत्र का जाप करना और भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाना भी शुभ होता है।