scriptगुरु नानक देव के चमत्कार से जब लोगों को मिला मीठा जल | Story of gurdwara nanak piao new delhi | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

गुरु नानक देव के चमत्कार से जब लोगों को मिला मीठा जल

प्रकाश पर्व 12 नवंबर को है और इसकी तैयारियां हर ओर जोरों पर हैं।

Nov 10, 2019 / 04:38 pm

Devendra Kashyap

gurdwara_nanak123.jpg
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर खूब उत्साह है। प्रकाश पर्व 12 नवंबर को है और इसकी तैयारियां हर ओर जोरों पर हैं। वैसे तो हर गुरुद्वारा अपने आप में खास है लेकिन आज हम आपको उस गुरुद्वारे के बारे में बता रहे हैं जिसकी स्थापना खुद गुरुनानक साहेब ने की थी।

बतया जाता है कि जब 1505 में गुरुनानक जी पहली बार दिल्ली आए थे तब उन्होंने इस गुरुद्वारे की स्थापना की थी, इसीलिए ये गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए खासा महत्व रखता है। कहा जाता है कि यह बहुत ही प्राचीन गुरुद्वारा है और दिल्ली का पहला गुरुद्वारा है।
gurdwara_nanak1.jpg
गुरुद्वारा का नाम ‘नानक प्याऊ गुरुद्वारा’


दिल्ली स्थित इस गुरुद्वारे का नाम है ‘नानक प्याऊ गुरुद्वारा’। बताया जाता है कि जब गुरुनानक जी पहली बार दिल्ली आए तब वो इसी जगह पर रुके थे। आज की तारीख में इस जगह को जीटी करनाल रोड के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि उस समय इस इलाके में पानी पीना नसीब नहीं होता था। जमीन से खारा पानी निकलता था, जिसके कारण लोग परेशान रहते थे।
gurdwara_nanak.jpg
तब ही गुरु नानक देव ने अपनी शक्ति से, अपनी दृष्टि से, जमीन से मीठा पानी निकाला। जिसके बाद यहां रहने वाले तमाम लोगों ने यहां पानी पिया। बाग के मालिक ने यह बाग गुरु के चरणों में भेंट कर दिया। वहां यादगारी स्थान बनवा दिया जो ‘श्री गुरु नानक प्याऊ दी संगत’ करके प्रसिद्ध हो गया।
gurdwara_nanak12.jpg
514 सालों से चला आ रहा है लंगर


बताया जाता है कि नानक प्याऊ गुरुद्वारे में सबसे पहले लंगर खुद गुरुनानक ने ही शुरू किया था और तब से अब तक यानि 514 सालों से यहां लंगर इसी तरह चलता आ रहा है। बताया जाता है कि यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग यहां खाना खाने आते हैं। यहां से कोई भी भूखा नहीं जाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / गुरु नानक देव के चमत्कार से जब लोगों को मिला मीठा जल

ट्रेंडिंग वीडियो