scriptइन 5 राशियों के लिए खास रहने वाली है शनिश्चरि अमावस्या, शनि देव की पूजा से मिलेगा विशेष लाभ | Shanishchari Amavasya is going to be special for these 5 zodiac signs, worship of Shani Dev will give special benefits | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

इन 5 राशियों के लिए खास रहने वाली है शनिश्चरि अमावस्या, शनि देव की पूजा से मिलेगा विशेष लाभ

Shanishchari Amavasya 2022: 5 ऐसी राशियां हैं जिनके लिए शनिश्चरि अमावस्या का दिन बेहद फलदायी साबित होने वाला है।

Aug 27, 2022 / 09:54 am

Laveena Sharma

shani amavasya, Shanishchari Amavasya, Shanishchari Amavasya 2022,

इन 5 राशियों के लिए खास रहने वाली है शनिश्चरि अमावस्या, शनि देव की पूजा से मिलेगा विशेष लाभ

शनिदेव की प्रसन्नता हासिल करने के लिए शनि अमावस्या को बेहद शुभ माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में पितृ दोष होता है उनके लिए भी ये दिन खास माना गया है। ये दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और पितरों के लिए तर्पण आदि कार्य करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा शनि के प्रकोप से बचने के लिए भी ये अमावस्या खास मानी जाती है। 5 ऐसी राशियां हैं जिनके लिए शनिश्चरि अमावस्या का दिन बेहद फलदायी साबित होने वाला है।

इन 5 राशियों के लिए शनि अमावस्या होने वाली है खास: धनु, मकर, कुंभ, मिथुन और तुला वालों के लिए शनि अमावस्या का दिन खास होने वाला है। क्योंकि धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। वहीं मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या चल रही है। ऐसे में इन 5 राशियों को इस दिन का अधिक से अधिक लाभ उठाने की सलाह दी जा रही है। जिससे शनि दोष से मुक्ति पाई जा सके। शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीड़ित राशियां शनि अमावस्या पर शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जरूर करें ये उपाय
इस दिन भूलकर भी न करें ये काम: शनि अमावस्या के दिन मंदिर जाना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मंदिर से लौटते समय अपनी पीठ शनि देव को न दिखाएं। शनि देव की पूजा के समय कभी भी उनकी आंखों में न देखें। हमेशा शनि देव के चरणों में ही देखें। इस दिन नाखून, बाल, दाढ़ी भूल से भी न काटें। जरूरतमंदों को बिल्कुल भी परेशान न करें बल्कि उनकी सहायता करें। किसी भी तरह का गलत काम करने से बचें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / इन 5 राशियों के लिए खास रहने वाली है शनिश्चरि अमावस्या, शनि देव की पूजा से मिलेगा विशेष लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो