वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरमास में संसार में सूर्य की ऊर्जा की कमी से सारा जन जीवन प्रभावित होता है। सूर्य के शुभ प्रभाव में कमी आ जाती है। ऐसे में नवविवाहित कपल की छोटी सी भूल उसके दायित्व पालन में बाधा बन सकती है। इसी कारण खरमास में नवविवाहिताओं को भूलकर भी इस काम को न करने के लिए सचेत किया गया है। आइये जानते हैं कि खरमास में नवविवाहित कपल को क्या नहीं करना चाहिए और इस समय किन कामों पर रोक रहती है …
खरमास में नहीं करना चाहिए ये काम
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरमास में आत्मा, ऊर्जा और शक्ति के कारक सूर्य की स्थिति कमजोर होने से इनके शुभ प्रभावों में भी कमी आ जाती है। इसके कारण इस दौरान किए गए कार्यों में स्थायित्व की कमी आ जाती है। इसी कारण खरमास में विवाह, गृह प्रवेश, नए व्यापार या किसी प्रकार की नई शुरुआत पर रोक रहती है। क्योंकि खरमास में इन कार्यों की सफलता की संभावना कम होती है।ये भी पढ़ेंः Kharmas 2024: 15 दिसंबर से लग रहा खरमास, इस महीने न करें ये 5 काम
नवविवाहित कपल भूलकर भी न करें ये काम
Newly Married Couple Relationship Kharmas: खरमास के अशुभ प्रभाव को देखते हुए हिंदू कम्युनिटी में कोई भी धार्मिक कृत्य और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। यहां तक कि यह महीना घरेलू और पारम्परिक शुभकार्य की चर्चा तक को निषिद्ध किया गया है। इस कड़ी में खरमास में द्विरागमन (गौना) तक को वर्जित किया गया है।