scriptसामुद्रिक शास्त्र: जिनके हाथ में होते हैं ऐसे निशान उन पर माता लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान | Lucky Signs: These Signs In Your Palm Will Make You Financially Stable | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

सामुद्रिक शास्त्र: जिनके हाथ में होते हैं ऐसे निशान उन पर माता लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान

सामुद्रिक शास्त्र: हिंदू धर्म में कोई भी काम शुरू करने से पहले स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाता है। यह एक मंगल प्रतीक होता है। ऐसे में जिन लोगों की हथेली में स्वास्तिक का चिह्न बना होता है, वे लोग बड़े ही सौभाग्यशाली होते हैं। बहुत कम लोगों के हाथ में पाया जाने वाला यह निशान खुशी और धन-वैभव का प्रतीक होता है।

Mar 01, 2022 / 03:21 pm

Tanya Paliwal

samudrik shastra, samudrik shastra in hindi, hand reading astrology, hand lines reading astrology, lucky signs on palm, lucky signs on palm in hindi, lucky signs unique palm lines,

Lucky Signs: These Signs In Your Palm Will Make You Financially Stable

व्यक्ति के हाथों में बनी आढ़ी-तिरछी लकीरें और चिन्ह उसके व्यक्तित्व एवं भविष्य के बारे में कई राज खोलते हैं। वहीं सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि व्यक्ति के हाथों की ये रेखाएं समय-समय पर बदलती भी रहती हैं जिससे हथेली में विभिन्न चिह्नों का निर्माण होता है। इन्हीं चिन्हों से जुड़ी कुछ बातें हस्तरेखा शास्त्र में बताई गई हैं। आपको बता दें कि कुछ ऐसे खास चिह्न भी होते हैं, जो काफी कम लोगों के हाथों में मौजूद होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही चिन्हों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर किसी के हाथ में हों, तो वे लोग बड़े धन के मामले में बड़े भाग्यशाली होते हैं। साथ ही उन पर मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है। तो आइए जानते हैं हथेली पर मौजूद उन खास चिन्हों के बारे में…

त्रिशूल का चिन्ह-
त्रिशूल भगवान महादेव से हथियार है। इसलिए जिन लोगों के हाथ में त्रिशूल का चिन्‍ह नजर आता है, उन पर शिवशंकर की कृपा हमेशा बनी रहती है। खास तौर पर अगर किसी व्यक्ति के हाथ में मंगल पर्वत पर त्रिशूल का चिन्‍ह बनता है, तो ये और भी शुभ माना जाता है। और उन जातकों को कभी भी धन का अभाव नहीं रहता है।

 

 

hatheli.jpg

मंदिर का चिन्ह-
हथेली में मंदिर का चिह्न पाया जाना भी बहुत भाग्यशाली होता है। बहुत नसीब वाले होते हैं वे लोग जिनके हाथ में मंदिर का निशान मौजूद होता है। इस निशान के होने पर व्यक्ति को उच्च पद की प्राप्ति होती है। वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों के हाथ में मंदिर का चिन्ह होता है, उन लोगों का अध्यात्म एवं धर्म के प्रति अधिक जुड़ाव रहता है।

कमल का चिन्ह-
कमल का निशान भगवान विष्णु से संबंधित है। इसलिए कमल का निशान जिस व्यक्ति के हाथ में पाया जाता है उस पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहता है। हर कार्य में इन लोगों को सफलता मिलती है। और इन लोगों की वाकपटुता बेहतर होने के साथ ही इनमें लीडर बनने का गुण भी होता है।

स्‍वास्तिक का चिन्ह-
हिंदू धर्म में कोई भी काम शुरू करने से पहले स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाता है। यह एक मंगल प्रतीक होता है। ऐसे में जिन लोगों की हथेली में स्वास्तिक का चिह्न बना होता है, वे लोग बड़े ही सौभाग्यशाली होते हैं। बहुत कम लोगों के हाथ में पाया जाने वाला यह निशान खुशी और धन-वैभव का प्रतीक होता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / सामुद्रिक शास्त्र: जिनके हाथ में होते हैं ऐसे निशान उन पर माता लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान

ट्रेंडिंग वीडियो