scriptJaya Kishori biography: पंडित ने कहा था दुनिया भर में प्रकाश फैलाएगी जया किशोरी, आपको भी कथा करानी हो तो जान लें ये जरूरी बातें | Jaya Kishori: Life Interesting facts Net worth statement Investment | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Jaya Kishori biography: पंडित ने कहा था दुनिया भर में प्रकाश फैलाएगी जया किशोरी, आपको भी कथा करानी हो तो जान लें ये जरूरी बातें

Jaya Kishori biography: Life Interesting facts Net worth statement & Investment: क्या आप जानते हैं मोटिवेशनल स्पीकर, भजन गायिका, कथा वाचक और एक समाज सेविका के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली जया किशोरी एक कथा के लिए कितनी फीस लेती हैं और उसे कहां इन्वेस्ट करती हैं। अगर नहीं तो इस लेख को जरूर पढ़ लें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं जया किशोरी के बारे में बहुत से इंट्रेस्टिंग फैक्ट (Jaya Kishori age, full name, marriage, education, Katha fees, Net worth, Investment, followers), जिन्हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

May 08, 2023 / 06:08 pm

Sanjana Kumar

interesting_facts_about_jaya_kishori_do_you_know.jpg

Jaya Kishori biography:: Life Interesting facts Net worth statement & Investment: जया किशोरी एक ऐसा नाम जो कथा वाचिका के रूप में देश और दुनिया में जाना जाता है। वे ‘नानी बाई का मायरा’ और ‘श्री मद्भागवत’ की कथा करती हैं। उनकी कथाएं सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं मोटिवेशनल स्पीकर, भजन गायिका, कथा वाचक और एक समाज सेविका के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली जया किशोरी एक कथा के लिए कितनी फीस लेती हैं और उसे कहां इन्वेस्ट करती हैं। अगर नहीं तो इस लेख को जरूर पढ़ लें। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं जया किशोरी के बारे में बहुत से इंट्रेस्टिंग फैक्ट (Jaya Kishori age, full name, marriage, education, Katha fees, Net worth, Investment, followers), जिन्हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

– जया किशोरी अभी 28 साल की हैं।

– उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ हुआ था।

– जब जया पैदा हुई थीं तब, उनकी जन्म कुंडली देखने वाले ज्योतिष ने दिन के ग्रह नक्षत्रों को देखकर बताया था कि चंद्रवंश में जन्मी यह बालिका बहुत भाग्यशाली है और दुनिया भर में प्रकाश फैलाएगी।
– उनका असली नाम जया शर्मा है। उनके गुरु गोविंद राम मिश्र ने प्रभावित होकर जया शर्मा को ‘किशोरी’ की उपाधि दी थी। इसीलिए उनके नाम के आगे वे जया किशोरी का नाम इस्तेमाल करती हैं।
– उन्हें बचपन से ही भजन गाने का शौक था।

– जया किशोरी के दादा-दादी उन्हें भजन सिखाते थे।

– जया किशोरी को विरासत में ही धार्मिक माहौल मिला है। वे जब केवल 6 साल की थीं, तभी उन्होंने जन्माष्टमी के दिन विशेष पूजा विधि सीख ली थी।
– इसके बाद से ही वे हर जन्माष्टमी कृष्ण जी के लिए विशेष पूजा किया करती थीं। इसीलिए उन्हें आधुनिक युग की मीरा बाई भी कहा जाता है।

– उन्होंने 7 साल की उम्र में पहली बार बसंत महोत्सव में गाना गाया था।
– जया ने 10 साल की उम्र में सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों भक्तों के दिलों में जगह बना ली थी।

– जया किशोरी ने अपनी शिक्षा कोलकाता के श्री शिक्षातन कॉलेज और महादेवी बिड़ला वल्र्ड एकेडमी से की है।
– जया ने ओपन स्कूल से बीकॉम की पढ़ाई भी की है।

jaya_kishori_in_childhood.jpg
– वे जब 12वीं कक्षा में थी, तभी उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा कंठस्थ कर ली थी।

– जया किशोरी कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं कि उन्हें पढऩा-लिखना बेहद पसंद है।
– बहुत से लोग जया किशोरी की संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं।

– तो आपको बता दें कि अपने एक कथा वाचन के लिए वह 9 लाख 50 हजार रुपए की फीस लेती हैं।
– अपनी फीस का आधा हिस्सा 4 लाख 25 हजार रुपए वह कथा से पहले और बाकी कथा होने के बाद लेती हैं।

– खास बात यह है कि उनकी फीस का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान कर दिया जाता है।
– यह संस्थान दिव्यांगों के लिए काम करता है।

– उनकी नेटवर्थ 1.5 से 2 करोड़ रुपए है।

– उनकी आय का माध्यम केवल कथा वाचन प्रोग्राम ही नहीं, बल्कि यू ट्यूब वीडियो, मोटिवेशनल स्पीच, वहीं एल्बम भी हैं।
– उनकी अब तक शादी नहीं हुई है।

– हालांकि उनका नाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री के साथ जोड़ा गया, लेकिन इन अफवाहों पर जल्द ही विराम भी लग गया।

jaya_kishori_and_dhirendra_shastri.jpg

कई पुरस्कार किए हैं अपने नाम

– जया किशोरी को अपने कथा वाचन और समाज सेवा के लिए कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है।
– साल 2016 में इन्हें ‘आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
– इसके बाद उन्हें ‘फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन’ से सम्मानित किया जा चुका है। जिसके बाद से वह युवाओं की रोल मॉडल भी बन चुकी हैं।
– साल 2021 में जया किशोरी को ‘मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर’ का खिताब से नवाजा जा चुका है।

 

jaya_kishori_ke_adarsh_vichar.jpg

जया किशोरी के आदर्श विचार
अपनी कथा के दौरान जया किशोरी भक्तों को कई ऐसी बातें बताती हैं जो, उनके आम जीवन को बेहद सरल बना सकते हैं। आप भी जानें उनके आदर्श विचार, जिनसे लोग हो जाते हैं प्रभावित…

– आधे रास्ते से वापस आने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि वापसी पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी होगी, इसलिए बेहतर यही है कि वही आधा रास्ता सोचकर आप मंजिल की ओर बढ़ जाएं।
– केवल वही महान नहीं होता, जो सब जगह जीतता है, महान तो वह भी होते हैं जिन्हें, यह पता होता है कि कहां पर हारना है।
– लोग कहते हैं कि अच्छे कर्म से स्वर्ग मिलता है, लेकिन अगर माता-पिता की सेवा करो तो, धरती पर ही स्वर्ग है।
– यह लोग क्या सोचेंगे, वह लोग क्या सोचेंगे, अगर आप इससे ऊपर उठकर कुछ सोचेंगे तो सुकून प्राप्त कर लेंगे।
– छोटा सा जीवन है, जो अगले ही पल समाप्त होने वाला है, इसलिए हर एक पल को खुशी से जियो। कल तो किसी ने नहीं देखा इसलिए वर्तमान में रहो।

jaya_kishori_ke_prasiddh_bhajan.jpg

जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन
– अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम…
– कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल…
– हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा…
– आज हरी आये विदुर घर…
– लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप…
– इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे…
– राधिका गोरी से…
– मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…
– मन माखन मेरो चुराय गयो री लिरिक्स…

जया किशोरी जी का सबसे प्रसिद्ध भजन
– मीठे रस से भरी री, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे

यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी
ब्रजधाम राधाजू की रजधानी लागे
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे

महारानी लागे, रानी लागे

ये भी पढ़ें: Budh Uday 2023: जल्द ही इन राशियों पर बरसने जा रही है बुध देव की कृपा, करियर से लेकर नौकरी तक की चिंता होगी दूर

dailymotion
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kpriq

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Jaya Kishori biography: पंडित ने कहा था दुनिया भर में प्रकाश फैलाएगी जया किशोरी, आपको भी कथा करानी हो तो जान लें ये जरूरी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो