scriptनवरात्र उत्सव 2020 : पहले ही दिन सूर्य करेगा तुला राशि में प्रवेश, घटस्थापना व तुला संक्रांति एक ही दिन | first day of shardiya navratri 2020 is very special | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

नवरात्र उत्सव 2020 : पहले ही दिन सूर्य करेगा तुला राशि में प्रवेश, घटस्थापना व तुला संक्रांति एक ही दिन

: 17 अक्टूबर से आश्विन मास के शारदीय नवरात्र शुरू…

Oct 15, 2020 / 03:42 pm

दीपेश तिवारी

first day of shardiya navratri 2020 is very special

first day of shardiya navratri 2020 is very special

इस साल अक्टूबर महीना हिंदी पंचांग के अनुसार बहुत खास रहेगा। दरअसल इस बार इस महीने में नवरात्रि पर्व, दशहरा और शरद पूर्णिमा जैसे पर्व मनाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर अधिक मास तीन साल में एक बार आता है, जो इस साल आया है। इस वजह से इस बार पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन दान पुण्य और विशेष पूजन करने की परंपरा है।

कोरोना महामारी में पिछले करीब 8 महीने से धार्मिक कार्यक्रमों पर असर पड़ा है। इसमें चैत्र नवरात्र, गणेश उत्सव, जन्माष्टमी सहित कई पर्व मंदिरों की बजाय घरों में ही मनाए गए। वहीं अब 17 तारीख को आश्विन मास के शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस दिन जहां घट स्थापना होगी, वहीं इसी दिन यानि शनिवार को ही तुला संक्रांति भी है। यानि सूर्य कन्या से तुला राशि में प्रवेश करेगा। ऐसे में इस दिन देवी दुर्गा के साथ ही सूर्य के लिए भी विशेष पूजन करें।

इसके अलावा अंगारक विनायकी चतुर्थी 20 अक्टूबर को है। इस दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत करें और भगवान को मोदक का भोग लगाएं। वहीं दुर्गा अष्टमी 24 तारीख को है। इसे महाष्टमी भी कहते हैं।

MUST READ : सूर्य राशि परिवर्तन 2020- तुला में सूर्य वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्‍या, धनु व मकर राशि में दिखाएंगे कमाल, जानें आप पर इसका असर

https://www.patrika.com/religion-and-spirituality/surya-rashi-parivartan-17-october-2020-with-good-bad-effects-6452195/
इस दिन देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा करें व व्रत रखें। 25 अक्टूबर को दुर्गा नवमी है, साथ ीि इसी दिन दशमी भी लग जाएगी। इस दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा है। 27 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी है। यह व्रत सभी पापों का प्रभाव खत्म करने वाला माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत करें।
इसके साथ ही 30 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ रास रचाया था। यह श्री कृष्ण की भक्ति का दिन है। इस दिन महालक्ष्‌मी का पूजन भी करें। 31 अक्टूबर से कार्तिक मास शुरू हो जाएगा। पंचांग भेद से इस दिन पूर्णिमा है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / नवरात्र उत्सव 2020 : पहले ही दिन सूर्य करेगा तुला राशि में प्रवेश, घटस्थापना व तुला संक्रांति एक ही दिन

ट्रेंडिंग वीडियो