scriptमां काली से जुड़े कुछ अनोखे तथ्य, जिसने जाना उनपर हुई विशेष कृपा! | Facts about goddess kali | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

मां काली से जुड़े कुछ अनोखे तथ्य, जिसने जाना उनपर हुई विशेष कृपा!

स्‍त्रों में मां के इस रूप को धारण करने के पीछे कई कथाएं प्रचलित हैं और उनका व्‍याखान भी वहां मिलता है।

Feb 22, 2018 / 09:06 am

Priya Singh

Facts,Goddess Durga,how to worship ma kali,Goddess Ma Kali,kali mata,durga mata,
नई दिल्ली। मां दुर्गा का विकराल रूप हैं मां काली और यह बात सब जातने हैं कि दुष्‍टों का संहार करने के लिए मां ने यह रूप धरा था। शास्‍त्रों में मां के इस रूप को धारण करने के पीछे कई कथाएं प्रचलित हैं और उनका व्‍याखान भी वहां मिलता है। देवो के देव महाकाल की काली, काली से अभिप्राय समय अथवा काल से है। काल वह होता है जो सब कुछ अपने में निगल जाता है। व काली भयानक एवं विकराल रूप वाले श्मशान की देवी। वेदो में बताया गया है की समय ही आत्मा होती है तथा आत्मा को ही समय कहा जाता है।
Facts,Goddess Durga,how to worship ma kali,Goddess Ma Kali,kali mata,durga mata,
माता काली की उत्तपति धर्म की रक्षा हेतु हुई व पापियों के सर्वनाश के करने के लिए हुई है। काली माता 10 महाविद्याओ में से एक है तथा उन्हें देवी दुर्गा की महामाया कहा गया है।
कलियुग में तीन देवता है जागृत: कलियुग में तीन देवता को जागृत बताया गया है हनुमान , मां काली एवं काल भैरव। माता काली का अस्त्र तलवार तथा त्रिशूल है व माता का वार शक्रवार है। माता काली का दिन अमावश्या कहलाता है, माता काली के चार रूप हैं:
1 . दक्षिण काली
2 . श्मशान काली
3 . मातृ काली
4 . महाकाली

माता काली की उपासना जीवन में सुख, शान्ति, शक्ति तथा विद्या देने वाली बताई गई है।

Facts,Goddess Durga,how to worship ma kali,Goddess Ma Kali,kali mata,durga mata,
मां दुर्गा ने लिए थे कई जन्म: मां दुर्गा ने कई अवतारों एवं जन्म लिए है। माता के जन्म के संबंध में दो कथाएं अधिक प्रसिद्ध है। पहली कथा के अनुसार माता ने राजा दक्ष के घर में सती के रूप में जन्म लिया था तथा इसके बाद यज्ञ के अग्नि कुंड में कूदकर अपने प्राणो की आहुति दे दी थी। दूसरी कथा के अनुसार माता ने पर्वतराज हिमालय के घर जन्म लिया था इस जन्म में माता का नाम पार्वती था। दक्ष प्रजापति ब्रह्मा के पुत्र थे।
Facts,Goddess Durga,how to worship ma kali,Goddess Ma Kali,kali mata,durga mata,
दुखों को तुरंत दूर करती हैं महाकाली: 10 महाविद्याओ में मां काली की साधन को साधक अधिक महत्वता देते है क्योकि मां काली ही एक ऐसी देवी है जो अति शीघ्र अपने भक्तो से प्रसन्न हो जाती है। यदि साधना सही प्रकार से सम्पन्न की जाए माता के आशीर्वाद से साधक अष्टसिद्धियों को प्राप्त कर सकता है। मां काली की साधना के लिए किसी के निर्देशों अथवा किसी उच्च कोटि के साधक की आवश्यकता अनिवार्य अन्यथा चूक होने पर साधना के विपरीत परिणाम भी प्राप्त हो सकते है।
Facts,Goddess Durga,how to worship ma kali,Goddess Ma Kali,kali mata,durga mata,
जीवन रक्षक मां काली: माता काली की साधना अथवा पूजा करने वाले भक्त को मां काली सभी तरह से निर्भीक एवं सुखी बना देती है। मां काली के भक्त पर किसी तरह का संकट नहीं आता। मां काली अपने भक्तो सभी तरह के परेशानी से बचाती हैं।
Facts,Goddess Durga,how to worship ma kali,Goddess Ma Kali,kali mata,durga mata,

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / मां काली से जुड़े कुछ अनोखे तथ्य, जिसने जाना उनपर हुई विशेष कृपा!

ट्रेंडिंग वीडियो