scriptMagh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, आज से माघ मेले से लौटने लगेंगे कल्पवासी | Devotee at Ganga Ghats on Magh Purnima Kalpavasi to be start returning | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, आज से माघ मेले से लौटने लगेंगे कल्पवासी

Magh Purnima 2023 पर पांच फरवरी को देश भर की पवित्र नदियों के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद पूजा अर्चना की। उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल के गंगा तटों पर आस्था का जन सैलाब सा नजर आ रहा था। इसमें से सबसे खास नजारा प्रयागराज माघ मेले का था, जहां कल्पवासियों के साथ ही दूसरे श्रद्धालुओं ने भी गंगा स्नान कर पुण्यफल अर्जित किया

Feb 05, 2023 / 01:02 pm

Pravin Pandey

magh_purnima.gif

magh purnima

Kalpvas: बता दें कि प्रयागराज संगम तट के पास पौष पूर्णिमा से माघ मेला लगता है। इस दौरान देश भर से हिंदू धर्मावलंबी यहां गंगा किनारे टेंट और पर्णकुटी में रहकर जमीन पर सोते हैं, इंद्रियों पर नियंत्रण करने का कठिन प्रयास करते हैं। एक मीटिंग भोजन करते हैं। ईश्वर की आराधना, आध्यात्मिक उन्नति और आत्मशुद्धि के प्रयास करते हैं।
इस दौरान नियम से सभी एक महीने तक गंगा स्नान और पूजा पाठ, सत्संग में समय बिताते हैं। आज माघ पूर्णिमा का पांचवा बड़ा स्नान पूरा हुआ, अब कल्पवासियों का यहां से जाना शुरू हो जाएगा। हालांकि कुछ कल्पवासी महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान कर तब लौटेंगे।

Magh Purnima Snan: पांच फरवरी रविवार को प्रयागराज माघ मेले में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। रविवार को आसपास के शहरों और गांवों से गंगा स्नान के लिए लोग आए। लोगों के वाहनों से यहां आने और स्नान पूजा के बाद लौटने का सिलसिला देर तक चलता रहा। बड़ों के साथ बच्चे और युवा भी गंगा स्नान, पूजा के लिए यहां पहुंचे थे। इसके चलते प्रयागराज संगम तट पर तिल रखने भर की जगह नहीं थी। हालांकि सुरक्षा के लिए प्रशासन ने बाड़ लगाए थे, ताकि कोई श्रद्धालु गहरे पानी में न जाय।

ऐसे श्रद्धालु जो माघ पूर्णिमा पर संगम तट पर नहीं पहुंच सके, वे अपने शहरों के गंगा घाटों पर पहुंचे और गंगा स्नान के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर पूजा पाठ किया। इसको लेकर हरिद्वार से वाराणसी और साहिबगंज आदि शहरों में गंगा तटों पर लोगों की भीड़ रही।
ये भी पढ़ेंः Magh Mela 2023 Kalpwas: पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी कर चुके हैं कल्पवास, जानें नियम

माघ में संगम तट स्नान का महत्व

मान्यता है कि माघ महीने में संगम तट पर गंगा स्नान बहुत ही शुभफलदायी है। इस दौरान कल्पवास से सभी पापों का नाश हो जाता है। यह भी मान्यता है कि माघ मेले में गंगा स्नान के लिए देवता भी वेश बदलकर यहां रहते हैं और पुण्य अर्जित करने के लिए गंगा स्नान जैसे धार्मिक कार्यों को करते हैं। मान्यता है कि माघ मेले में तीन प्रमुख स्नान के दिन गंगा स्नान और पूजा से दस हजार अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल मिलता है।
https://youtu.be/9jWfJrqJbSk

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, आज से माघ मेले से लौटने लगेंगे कल्पवासी

ट्रेंडिंग वीडियो