नीलम रत्न के फायदे: रत्नाशास्त्र के अनुसार जिन जातकों को नीलम रत्न सूट करता है उनके जीवन में ये बहुत सारे बदलावों को लेकर आता है। इसको पहनने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं साथ ही साथ नौकरी से लेकर व्यापार में भी लाभ मिलने कि संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
नीलम रत्न के नुकसान: नीलम रत्न हर किसी व्यक्तियों के लिए अच्छा और शुभ नहीं माना जाता है। यदि इस रत्न को बिना जाने-समझे पहन लिया जाए तो व्यक्ति को अनेकों स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है वहीं धन हानि होने कि संभावना भी बढ़ जाती है।
कैसे पहचान कर सकते हैं कि नीलम रत्न आपके लिए शुभ है या नहीं: रत्न शास्त्र का कहना है कि नीलम रत्न को आप तकिये के नीच रख के सोएं। यदि आपको बार-बार बुरे स्वप्न आ रहे हों या स्वप्न में आपके साथ कुछ बुरा हो रहा हो तो समझ जाइए कि ये रत्न आपके लिए शुभ फलदायी नहीं है। इसको पहनने के बाद इस तरह के कोई भी अशुभ लक्षण दिखाई दे रहे हों तो ये आपको सूट नहीं कर रहा है और इसे पहनना बंद कर दें।
जानिए वे कौन ऐसी रसियां है जिनके लिए नीलम रत्न फ़ायदेमन्द माना जाता है
नीलम रत्न सबके लिए फायदेमन्द नहीं माना जाता है। लेकिन रत्नशास्त्र के अनुसार ये वृषभ राशि जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है। लेकिन फिर भी इसे पहनने से पहले आप ज्योतिष से जरूर सलाह करें। वृषभ राशि जातकों के साथ ये तुला राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी माना जाता है। कुंभ राशि जातक भी इसे पहन सकते हैं।