भगवान हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करें तो हर समस्या सुलझ सकती है।
•Dec 19, 2017 / 10:53 am•
Priya Singh
नई दिल्ली। बजरंग बाण के बारे में कहा जाता है कि इसके पाठ करने से हर बाधा दूर होकर काम सिद्ध हो जाता है। आप सब जानते हैं कुछ ही देवी देवता हैं जो कलयुग में भी जन्में हैं उनमें से हनुमान भी माने जाते हैं और इसी तरह उन्हें कलियुग का देवता कहा जाता है। मान्यता के अनुसार है कि बजरंगबली बड़ी ही जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं और इनकी पूजा आराधना करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। चाहे मुश्किल कितनी भी बड़ी हो अगर भगवान हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करें तो हर समस्या सुलझ सकती है। बजरंग बाण के पाठ से दुख भी दूर होते हैं।
Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / बजरंग बाण पाठ से प्रसन्न होते हैं हनुमानजी, होती हैं सारी बाधाएं दूर…