इसके तहत आर्थिक, सामाजिक, प्राकृतिक, धार्मिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ेगा और कई सकारात्मक और नकारात्मक परिवर्तन की आशंका रहेगी। ज्योतिषियों का कहना है कि राशि परिवर्तन के कारण मौसम पर भी प्रभाव पड़ेगा, ऐसे में बादल-बारिश के साथ-साथ आने वाले दिनों में तेज सर्दी के आसार भी बन सकते हैं।
ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला का कहना है कि मंगल का राशि गोचर सिंह, कन्या, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए शानदार साबित होगा। कॅरियर में तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं। बिजनेस वालों को भी इस ओर से लाभ प्राप्त हो सकता है।
राशि परिवर्तन की 5 दिसंबर से होगी शुरुआत
ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला के अनुसार इस दिसंबर 2021 में जहां रविवार, 05 दिसंबर को मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। तो वहीं बुधवार, 08 दिसंबर को शुक्र और चंद्रमा मकर राशि में चले जाएंगे। इसके बाद बुध शुक्रवार, 10 दिसंबर को धनु राशि में जाएंगे।
जबकि ग्रहों के राजा सूर्य बृहस्पतिवार यानि गुरुवार के दिन 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं दिसंबर 2021 का आखिरी राशि परिवर्तन बुधवार, 29 दिसंबर को होगा। जिसमें एक बार फिर बुध राशि परिवर्तन करते हुए मकर राशि में गोचर कर जाएंगे।
ऐसे में जानकारों का मानना है कि जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव मौसम पर भी पड़ता है। इसलिए इस अवधि में मौसमी बदलाव दिखाई देगा। इसके साथ ही राजनीति, व्यापार, फिल्म और कला जगत में भी असमंजस और अशांतिपूर्ण स्थितियां निर्मित होगी।