बदल देते हैं पासवर्ड कई महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि वे जब भी पति का फोन हाथ में लेती हैं तो उस पर पासवर्ड मिलता है। वहीं जब वे पति से पासवर्ड मांगती हैं तो पति या तो उन्हें कुछ न कुछ बहाना बना कर टाल देते हैं, या फिर पहले खुद फोन हाथ में लेते हैं और पासवर्ड खोलकर देते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि पति पासवर्ड तो बता देते हैं, लेकिन अगले ही दिन पासवर्ड चेंज भी कर देते हैं। बेशक ऐसी चीजें देखकर कोई भी पत्नी अपने पति पर शक करने लग सकती है। पत्नियों का तर्क होता है कि आखिर हम जीवनसाथी हैं, हमसे कोई बात क्यों छुपाना।
ऐसे संभालें बात अगर आपके साथ भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है तो सबसे पहले रिलैक्स हो जाएं। जल्दबाजी में या गुस्से में आकर आपको कोई ऐसा कदम नहीं उठाना है जिससे आपका रिश्ता खराब हो जाए। आप पति को थोड़ा वक्त दें और बातों बातों में उनसे जानने की कोशिश करें। ऐसा भी हो सकता है कि वो आपसे कुछ छुपाना न चाहते हों और उन्होंने ऑफिस में प्रिविसी बरकरार रखने या फिर फोन बच्चों के हाथ आने के डर से पासवर्ड लगाया हो। आप पति के नेचर पर
ध्यान दें अगर उसमें आपके प्रति किसी तरह का बदलाव नहीं है तो फिक्र की कोई बात नहीं है। अगर फिर भी आपको मन में शंका है तो आप पति से बैठ कर इस बारे में बात कर सकती हैं, लेकिन दिमाग में शक को पनपते न रहने दें।