scriptOnline Dating Tips: ऑनलाइन पार्टनर से मुलाकात करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, रिश्ते बनेंगे मजबूत और खुशहाल | Take special care of these 5 Online Dating Tips while meeting your partner | Patrika News
रिलेशनशिप

Online Dating Tips: ऑनलाइन पार्टनर से मुलाकात करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, रिश्ते बनेंगे मजबूत और खुशहाल

Online Dating Tips: ऑनलाइन डेटिंग के समय इन बातों का ध्यान रखते हुए आप न केवल सुरक्षित रह सकते हैं, बल्कि अपने रिश्ते की शुरुआत को भी खुशहाल और पॉजिटिव बना सकते हैं।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 04:40 pm

Nisha Bharti

Online Dating Tips

Online Dating Tips

Online Dating Tips: आजकल ऑनलाइन डेटिंग का चलन बहुत बढ़ चुका है। डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया की मदद से लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं और जब दोनों का रिश्ता अच्छा लगता है, तो वे पहली बार मिलकर इसे और आगे बढ़ाने का सोचते हैं। हालांकि, हर बार मुलाकात पॉजिटिव नहीं होती। कई बार ऐसे लोग भी सामने आते हैं जो आपके लिए सही नहीं होते। आइए जानते हैं, उन 5 खास बातों के बारे में जो ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating Tips) के समय हमें याद रखनी चाहिए।

Online Dating Tips: 1. जल्दबाजी से बचें (Avoid Haste)

ऑनलाइन बातचीत के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ काफी सहज महसूस कर सकते हैं, लेकिन जब पहली बार आमने-सामने मिलें तो किसी भी चीज में जल्दबाजी नहीं करें। इस समय आप दोनों एक-दूसरे को असल जिंदगी में समझने की कोशिश करें, क्योंकि ऑनलाइन बातचीत और रियल लाइफ में अंतर होते हैं। इसलिए बिना किसी दबाव के आप अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करें।

2. सुरक्षित जगह पर मिलें (Meet At A Safe Place)

    जब आप पहली बार पार्टनर से मिलने जा रहें होते है तो आप वैसी जगह पर ही जाएं, जो आपके लिए सही और सुरक्षित हो। अनजान, सुनसान या खतरनाक स्थानों पर मिलने का निर्णय नहीं लें। आप पास के कैफे, रेस्तरां या पार्क जैसी जगहों पर मिलने जा सकते हैं। ऐसी जगह पर मिलना आपके लिए सही और सुरक्षित हो सकते हैं।
    यह भी पढ़ें: जीवन में बना रहेगा प्यार और विश्वास, आज ही अपनाएं ये 7 Happy Couple Mantra

    3. किसी करीबी दोस्त को बता दें (Tell A Close Friend)

      ऑनलाइन डेटिंग के समय सबसे जरूरी काम हैं कि आप अपने किसी खास दोस्त परिवार के सदस्य को बता दें। आप उन्हें बताएं कि आप कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं और कितने देर में वापस आने की प्लानिंग हैं। इससे न केवल आपकी सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि आपको यह भी भरोसा होगा कि अगर कुछ गलत होता है, तो आपके करीबी लोग आपकी मदद के लिए मौजूद होंगे।

      4. पार्टनर की एक्टिविटी पर ध्यान दें (Partner Activities)

        ऑनलाइन बातों से बहुत कुछ समझ में आ सकता है, लेकिन असल मुलाकात में पार्टनर की बॉडी लैंग्वेज और उनके व्यवहार पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है। प्यार भरी बातों के बीच यह न भूलें कि लोग अपनी असली भावनाओं और इरादों को छिपाने में माहिर होते हैं। उनकी आंखों में देखें, उनके हाव-भाव पर हमेशा ध्यान दें। आपके ऐसा करने से आपको आगे रिलेशनशिप में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
        यह भी पढ़ें: अगर पार्टनर नाराज होकर कर रहा है इग्नोर तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, रिश्ता रहेगा मजबूत

        5. पैसों का लेन-देन करने से बचें (Avoid Money Transactions)

          ऑनलाइन डेटिंग के समय आप पैसों का लेन देन बिना सोचे समझे नहीं करें। ऑनलाइन में लोगों को समझना थोड़ा मुश्किल होता है। जब भी आप अपने पार्टनर के साथ किसी खास जगह पर जाते हैं तो सबसे पहले आप उन्हें अच्छे से समझने की कोशिश करें। ऑनलाइन डेटिंग में कुछ लोग सिर्फ पैसों के लिए रिश्तों में आ सकते हैं। सच्चा रिश्ता हमेशा भरोसे और सम्मान पर टिका होता है, न कि पैसों पर।

          Hindi News / Relationship / Online Dating Tips: ऑनलाइन पार्टनर से मुलाकात करते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, रिश्ते बनेंगे मजबूत और खुशहाल

          ट्रेंडिंग वीडियो