Oats Tikki : नाश्ते में खाएंगे ओट्स टिक्की तो मजा आ जाएगा, जानिए बनाने की आसान विधि
बुधवार के देवता गणेशजी (Wednesday Lord Ganesha)शास्त्रों में बुधवार के देवता गणेशजी को माना गया है। वहीं ज्योतिष के अनुसार बुधवार बुध ग्रह से संबद्ध होता है। बुध को चंद्रमा पुत्र माना गया है। कहते हैं कमजोर दिमाग के लोगों को बुधवार का उपवास रखना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें बुद्धि प्राप्त होती है और दिमाग व याददाश्त तेज होती है। बुधवार की शाम को गणेशजी के मंदिर में जाकर माथा जरूर टेकना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से आपके जीवन से सभी प्रकार की विघ्न बाधाएं दूर होती हैं और सभी रुके कार्य पूर्ण होते हैं।
Badam Pista Biscuit: बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होते हैं बादाम-पिस्ता बिस्कुट, जानिए घर पर बनाने की विधि
बुधवार को ये चीजें जरूर खाएं (Foods To Eat on Wednesday)बुधवार को खाने की चीजों में हरे रंग की वस्तुएं जरूर शामिल करनी चाहिए। हरे रंग पर बुध का प्रभाव होता है और बुधवार को हरी चीजें खाने से बुद्धि का शीघ्र विकास होता है। बुधवार के दिन साबुत मूंग दाल, हरा धनिया व पालक और सरसों का साग खाना चाहिए। इसके साथ ही खाने में हरी मिर्च का प्रयोग जरूर करें। फलों में बुधवार को अमरूद खाएं तो सबसे अच्छा होगा और इसके साथ ही पपीता खाना भी अच्छा माना जाता है। बुधवार के दिन खाने की हरी वस्तुओं का दान करने से भी आपके कष्ट दूर होते हैं और आपको बुध ग्रह के शुभ प्रभाव प्राप्त होते हैं।
Kathal Ka Achaar : इस बार नींबू या आम नहीं, कटहल का बनाएं चटपटा अचार, ये है आसान विधि
बुधवार के दिन नहीं खाएं ये चीजें (Things To Do Not Eat on Wednesday)बुधवार को दूध को जलाकर रबड़ी, खोया या फिर खीर नहीं बनानी चाहिए।
बुधवार के दिन टूथ पेस्ट, ब्रश या फिर बालों से संबंधित किसी वस्तु की खरीद नहीं करनी चाहिए।