Homemade frozen food : घर का फ्रोजन फूड होता है ज्यादा बेहतर, लेकिन इस बात का रखें ध्यान
चिलचिलाती गर्मी में ठंडा-ठंडा गन्ने का जूस (sugarcane juice) शरीर को तरोताजा भी रखता है और ठंडक भी प्रदान करता है। इसमें सुक्रोस होता है, जिसके कारण इसमें ऊपर से चीनी मिलाने की जरूरत नहीं होती। ब्राजील और भारत में इसकी खेती की जाती है। इसकी कई सारी वैरायटी होती हैं जो भारत के उत्तरप्रदेश में गन्ने की खेती की जाती है।Benefits of Chironji : इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ त्वचा के दाग-धब्बे दूर करती है चिरौंजी, जानिए चिरौंजी के घरेलु उपाय
स्टॉल पर बिकने वाला जूस कभी कभी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है क्योंकि स्टॉल वाले इसमें खूब सारी बर्फ डालते हैं। जिसके कारण कई तरह की बीमारियां हो सकती है। क्या आप जानते है घर पर भी गन्ने का जूस निकाला जा सकता है। अगर आपको लग रहा है कि बिना मशीन के गन्ने का जूस (Making sugarcane juice at home) घर में नहीं निकाला जा सकता , तो आप गलत है। आप फ्रेश गन्ने का जूस घर पर निकाल सकते हैं और आपके इसके लिए बड़ी मशीन की जरूरत भी नहीं होगी। इस आर्टिकल में हम जानेंगे घर पर गन्ने का जूस कैसे निकाले।गन्ने का जूस बनाने के लिए सबसे पहले गन्ने को अच्छी तरह से धो लें । जूस बनाने के लिए आपको इसके छोटे-छोटे टुकड़े करने पड़ेंगे, ताकि जूस बनाना आसान हो।
Good habits for your lifestyle : स्वस्थ रहने का सबसे बेहतरीन फॉर्मूला, इन आदतों को बनाएं अपनी लाइफस्टाइल
जब आप सारे टुकड़ों को काट लें, तो उन्हें मिक्सी में डालकर 2-3 बार घुमा लें। मिक्सी में इनका चूरा हो जाएगा और फिर आप इसे मलमल के कपड़े से छानकर जूस इकट्ठा कर सकते हैं। अगर आप बर्फ या पुदीना न डालना चाहें, तो इसे बिना कोई सामग्री डाले पी सकते हैं।बदलती लाइफस्टाइल में ब्लड प्रेशर बना बड़ी समस्या , ये फॉर्मूले कंट्रोल करेंगे बीपी
ठंडा और पुदीना वाला जूस बनाने के लिए तैयार चूरे को एक दूसरे बड़े ब्लेंडर में डालें। इसमें पुदीना की पत्तियां, नींबू का रस (नींबू का रस स्टोर कैसे करें), स्वादानुसार काला नमक और बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड कर लें।Benefits Of Sleep Divorce : कपल्स के बीच दूरियों को कम करती है स्लीप डिवोर्स, जानिए इसके बेनिफिट्स
गन्ने का जूस (Ganne ka juice ) घर पर बनाना बहुत आसान है। बिना मशीन के भी इसे आप घर पर बना सकेंगे। सामग्री
8-10 गन्ने
1.5 बड़ा चम्मच नींबू का रस
काला नमक स्वादानुसार
4-5 पुदीना के पत्ते
मलमल का कपड़ा
3-4 बर्फ के टुकड़े
Step 1 :
पहले गन्ने को धोकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। Step 2 :
अब इन सारे टुकड़ों को एक ब्लेंडर में डालें और साथ में पुदीना, बर्फ, नींबू का रस और काला नमक डालकर इसे पीस लें।
इस पीसे हुए मिश्रण को छन्नी और मलमल के कपड़े से छानकर इकट्ठा कर लें। इसे गिलास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।