scriptनारायण साई समेत 10 के खिलाफ आरोप तय | Narayan Sai, including charges against 10 | Patrika News
सूरत

नारायण साई समेत 10 के खिलाफ आरोप तय

साधिका से कथित दुष्कर्म के
मामले में नारायण साई समेत दस अभियुक्तों के खिलाफ मंगलवार को अतिरिक्त

सूरतAug 18, 2015 / 10:26 pm

मुकेश शर्मा

surat

surat

सूरत।साधिका से कथित दुष्कर्म के मामले में नारायण साई समेत दस अभियुक्तों के खिलाफ मंगलवार को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश एच.एस.मुलिया की कोर्ट में आरोप तय किए गए। इससे पहले आरोप तय की कार्रवाई चार बार किसी न किसी कारण से टल गई थी। मंगलवार सुबह ग्यारह बजे लाजपोर जेल में कैद नारायण साई व हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।


जमानत पर रिहा अभियुक्त धर्मिष्ठा उर्फ गंगा, भावना उर्फ जमुना, रमेश मल्होत्रा, पंकज देवरा, मोहित भोजवाणी, मोनिका अग्रवाल, अजय दीवान व नेहा दीवान भी कोर्ट में हाजिर हुए। अभियोजन पक्ष ने एक-एक कर नारायण साई समेत सभी दस अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए। इसके बाद कोर्ट की ओर से पूछने पर सभी अभियुक्तों ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को मानने से इनकार कर दिया।


आरोप तय होने की कार्रवाई खत्म होने के बाद न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए एक सितम्बर का दिन तय किया। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में सूरत की साधिका ने नारायण साई, करीबी साधक हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर, गंगा-जमुना व गंभोई आश्रम की आठ सेविकाओं को नामजद करते हुए जहांगीरपुरा थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। करीब डेढ़ महीने बाद नारायण साई चंडीगढ़-हरियाणा सीमा से पुलिस के हत्थे चढ़ा था।


प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों के अलावा अन्य अभियुक्तों की लिप्तता सामने आने पर पुलिस ने 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। इनमें से दस के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय किए गए। कोर्ट ने अन्य 24 अभियुक्तों के खिलाफ अलग से ट्रायल चलाने का आदेश दिया है।
øøø

Hindi News / Surat / नारायण साई समेत 10 के खिलाफ आरोप तय

ट्रेंडिंग वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.