सुहावने मौसम में आएगा परफेक्ट चाय का मजा, जानिए कैसे तैयार करें मसाला
गुड़ का शर्बत बनाने के लिए सामग्री (Gud Ka Sharbat Ingredients)250 ग्राम गुड़
1 लीटर पानी
एक से डेढ़ कप पुदीना की ताजी पत्तियां
दो चम्मच सौंफ
एक चम्मच सोंठ
एक चम्मच काली मिर्च पाउडर
आधा चम्मच पिसी इलायची
एक चम्मच चाट मसाला
एक चम्मच भुना जीरा पाउडर
एक चम्मच सफेद नमक
एक चम्मच काला नमक
एक चम्मच सब्जा सीड
आइस क्यूब्स
नींबू के स्लाइस
सुहावने मौसम में आएगा परफेक्ट चाय का मजा, जानिए कैसे तैयार करें मसाला
गुड़ का शर्बत बनाने का तरीका (Gud Ka Sharbat Recipe)-पहले गुड़ को काटकर बारीक करें ताकि ये पानी में आसानी से घुल जाए। एक पैन में पानी लें और इसमे पुदीने की पत्तियों के साथ सौंफ मिक्स करें। गैस पर इसे उबालें। जब तक कि पानी आधा ना हो जाए। इसके बाद इसें छान लें।