scriptहाथ में तूलिका और रंग लेकर चल पड़े दीवार पर चित्र बनाने | With paintbrush in hand and walked to the wall color to make the picture | Patrika News
रतलाम

हाथ में तूलिका और रंग लेकर चल पड़े दीवार पर चित्र बनाने

देखते ही देखते दो से ढाई घंटे की मेहनत के बाद दीवार पर स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर उभरकर सामने आ गई। 

रतलामDec 11, 2016 / 11:40 am

vikram ahirwar

Ratlam News

Ratlam News



रतलाम। सुबह से दोपहर तक अद्र्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देने की तैयारी की। प्रश्नपत्र तय समय पर दिया और वहीं से सीधे नगर निगम जाकर सामग्री लेकर यहां आ गए। जिसने जो चित्र दिया था वही चित्र हम यहां पर उकेर रहे हैं। देखते ही देखते दो से ढाई घंटे की मेहनत के बाद दीवार पर स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर उभरकर सामने आ गई। 

जी हां यह किया है माणकचौक उमावि के छह विद्यार्थियों ने। इस स्कूल के 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों युवराज मेहता, नीलेश सोलंकी, दीपक पाटीदार, पृथ्वीराजसिंह गोयल, मो. हासिम और राहुल पोहारे हाथ में तूलिका लेकर एकाग्र होकर बगीचे की बाउंड्रीवाल पर चित्र उकेर रहे थे। पास ही नगर निगम के कुछ कर्मचारी भी थे जो इन्हें सामग्री उपलब्ध करवा रहे थे। 


Ratlam News


 पेंटिंग करने का मौका मिलेगा

छात्र युवराज का कहना है कि कुछ दिन पहले ही स्कूल में सूचना मिली थी कि स्वच्छता पर कोई चित्र बनाकर दो तो तुम्हें दीवार पर पेंटिंग करने का मौका मिलेगा। उस समय चित्र बनाकर दे दिए। कल शाम को सूचना मिली कि आपका चयन हो गया है और चित्र बनाने के लिए जरुरी सामग्री लेकर कालिका माता बगीचे की बाउंड्रीवाल पर चित्र बनाना है। बस परीक्षा देकर नगर निगम गए और वहां से सामग्री लेकर यहां आकर चित्र बनाने लगे हैं।

सबकी थीम एक ही, वह स्वच्छता

चित्र बनाने वाले सभी विद्यार्थियों की थीम एक ही थी स्वच्छ भारत अभियान। सभी ने अपने-अपने हिसाब से संदेश को प्रदर्शित करते हुए ये चित्र बनाए। कुछ ने दो-दो के समूह में तो किसी ने अकेले पूरा चित्र बनाकर उसमें बकायादा रंग भरे।
 
हर एक ने वाहन रोककर देखा

विद्यार्थी जब यहां चित्र बना रहे थे तो शुरुआत में तो किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन जैसे-जैसे चित्र आकार लेते गए लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ती गई। पैदल गुजरने वाले और बगीचे में वाकिंग करने वाले तो इसे देखने के लिए पहुंचे ही दो पहिया वाहनों से निकल रहे लोग भी एक बार रुककर जरुर यह चित्रकारी देखने लगे। कई लोगों ने बच्चों से जानकारी भी ली।

Hindi News / Ratlam / हाथ में तूलिका और रंग लेकर चल पड़े दीवार पर चित्र बनाने

ट्रेंडिंग वीडियो