scriptVIDEO रेलवे स्वच्छता रैकिंग : इंदौर 100 रैंक फिसला, रतलाम 100वें नंबर पर | VIDEO Railway Cleanliness Survey Latest News | Patrika News
रतलाम

VIDEO रेलवे स्वच्छता रैकिंग : इंदौर 100 रैंक फिसला, रतलाम 100वें नंबर पर

Railway Cleanliness Survey : महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर रेलवे ने स्टेशनों की स्वच्छता रैेकिंग को जारी किया। नीमच 242वीं, उज्जैन 530वीं, इंदौर को 133वीं रैंक मिली है।

रतलामOct 03, 2019 / 11:20 am

Ashish Pathak

Railway Cleanliness Survey Latest News

Railway Cleanliness Survey Latest News

रतलाम। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रेलवे ने स्टेशनों की सफाई की रैकिंग जारी कर दी। इसमे टॉप 100 में रतलाम जगह बनाने में सफल हुआ है। पिछले बार (108) के मुकाबले इस बार रतलाम ने अपनी स्थिति को बेहतर किया है। रेंज में शामिल नीमच को 242 नंबर मिले है, जबकि सफाई में नाम कमाने वाले इंदौर का नंबर 133 आया है, इंदौर की 100 रैंक फिसला है। पिछले साल यह स्टेशन 33वें नंबर पर था। देशभर में सफाई के मामले में जयपुर नंबर एक पर है। जबकि देशभर के जोन में पश्चिम रेलवे का नंबर 10वां है। जबकि पिछली बार ये 5वां था।
must read : Viral Video मंत्री जीतू पटवारी ने विधायक को दिया दो बार धक्का

स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान
रेलवे में वर्ष 2014 से बाद महत्व दिया जाने लगा। पहली बार 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता को लेकर आयोजन हुआ। हर वर्ष रेलवे 16 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाने लगी। इतना ही नहीं, IRCTC ने दो सदस्यों के दल को देश के हर स्टेशन पर भेजने की शुरुआत की। पिछली बार पश्चिम रेलवे 5वें नंबर पर था, जबकि इस बार स्थिति गिरकर ये 10वें नंबर पर पहुंचा है।
must read : Gandhi Jayanti 2019: VIDEO मध्यप्रदेश में 150 साल बाद भी जिंदा है बापू

engine failure continues on Lathi-Bhadariya-Odhania railway route
सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का स्टेशन पिछड़ा

रतलाम रेलवे स्टेशन की बात करें तो पिछली बार ये 108 रेकिंग पर था, जबकि इस बार 8 पायदान उपर होकर 100 पर है। इसी प्रकार इंदौर की बात करें जहां स्वच्छता पर प्रतिमाह करीब 20 से 30 लाख रुपए व्यय हो रहे है वो इस बार 133 नंबर पर है तो पिछली बार 33 नंबर पर था। जबकि इस बार ये गिर गया है। इसी प्रकार नागदा 92 नंबर था जबकि इस बार पिछड़ गया है। उज्जैन की बात करें तो पिछली बार 199 नंबर पर था, जबकि इस बार तो बेहद खराब नंबर है। इसी प्रकार स्थिति अन्य स्टेशनों की है।
रतलाम में गैंगरैप के आरोपी का बढ़ाया पुलिस रिमांड

Indian Railways
मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन की रैंकिंग

रतलाम 100
इंदौर 133
नीमच 242
दाहोद 193
उज्जैन 530
चित्तौडग़ढ़ 488
नागदा 421

must read :

Hindi News / Ratlam / VIDEO रेलवे स्वच्छता रैकिंग : इंदौर 100 रैंक फिसला, रतलाम 100वें नंबर पर

ट्रेंडिंग वीडियो