नीमच के नगर पालिका अधिकारी रियाजुद्दीन कुरेशी ने बताया कि राजीवन नगर से नीमच सिटी के लिए रोड प्रस्तावित है। इस दौरान चंद्रप्रकाश सहित कुछ लोगों ने उनके साथ और हेल्थ ऑफिसर विश्वास शर्मा, हेल्थ निरीक्षक टोंकवाल व मेघवाल के साथ विवाद कर मारपीट की है। आरोपी के साथ के लोगों ने अमले के साथ झूमाझटकी करते हुए अभद्रता भी की। जमीन नगर पालिका की है और कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है। मारपीट और विवाद को लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस को प्रकरण दर्ज करा रहे है।