scriptVIDEO : मिल गया मोटापा व बांझपन दूर करने का आसान उपाय | video: Easy solution to overcome obesity and infertilit | Patrika News
रतलाम

VIDEO : मिल गया मोटापा व बांझपन दूर करने का आसान उपाय

इस तकनीक से कम हो सकता है मोटापा, गर्भस्थ शिशु में जन्जात आने वाली बीमारी को समय रहते कर सकते ठीक। मोटापा दूर करने व बांझपन को ठीक करने के लिए देखें खबर के VIDEO

रतलामDec 15, 2019 / 11:46 am

Ashish Pathak

video: Easy solution to overcome obesity and infertilit

video: Easy solution to overcome obesity and infertilit

रतलाम। न सिर्फ मालवा बल्कि भारत में मोटापा एक बड़ी समस्या है। इसको आसान उपाय करके ठीक किय जा सकता है। अक्सर बांझपन के ताने स्त्री को दिए जाते है, जबकि कुछ सरल काम करके गर्भधारण किया जा सकता है। यह बात प्रसिद्ध डॉ. महक भंडारी व डॉ. श्वेता भंडारी ने कही। मोटापा किस तरह दूर हो व किस आसान तरीके से गर्भधारण किया जा सकता है खबर में देखें VIDEO
IRCTC : रेलवे स्टेशन पर नाश्ते और भोजन के दाम में इजाफा

विश्व के देशों में विज्ञान में नई तकनीक से मोटापा से लेकर बांझपन व गर्भस्थ शिशु में होने वाली बीमारियों को ठीक करने का प्रचलन चला है। मोटापा हो या बांझपन, इसके होने में अनेक कारण में एक कारण खानपान में पोष्टिक आहार की कमी, योग का अभाव, नशे की आदत प्रमुख कारण है। यह बात इंदौर के प्रसिद्ध डॉक्टर महक भंडारी व डॉ. श्वेता भंडारी ने कही। वे रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों के समीनार पर बोल रहे थे।
चुनाव में भाजपा की मदद की, अब मिलेगी सजा

video: Easy solution to overcome <a  href=
obesity and infertilit” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/15/railway_hospital_5508089-m.jpg”>पेट की सर्जरी करके तीन छेद
डॉ महक ने चिकित्सकों को बताया कि नई तकनीक से पेट की सर्जरी करके तीन छेद किए जाते है व चर्बी को निकाला लिया जाता है। इसके अलावा बेहतर यह है की व्यक्ति लगातार विभिन्न प्रकार के योग करें। जो व्यक्ति विभिन्न प्रकार के नशे का सेवन करता है उसके अंदर मोटापा बढऩे की समस्या अधिक रहती है।
रेलवे की नेतागिरी छोड़ो या नौकरी, बैठक में लिया निर्णय

पोष्टिक आहार की कमी नहीं हो
इस दौरान डॉ. श्वेता ने कहा कि महिलाओं व बेटियों में आजकल सबसे बड़ी समस्या दो प्रकार की आती है। पहली यह सर्जरी से बच्चे हो रहे है। इसकी एक वजह बेटियों को पोष्टिक आहार देने में हम कतराते है। दूसरी समस्या है समय पर गर्भधारण नहीं होना। गर्भधारण हुआ तो पेट में बच्चा टिकता नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि हिमोग्लोबिन सही हो। यह तब सही रहेगा जब आहार बेहतर रहेगा। इसके अलावा माहवारी समय पर नहीं होना, नियमित नहीं होना प्रमुख समस्या के रुप में सामने आ रहा है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले योग व पोष्टिक आहार नियमित हो।
कमलनाथ सरकार का बड़ा निर्णय, गांव गांव में खुशी की लहर

video: Easy solution to overcome obesity and infertilit
पहले हुआ शिविर का आयोजन
इसके पूर्व अस्पताल में दोनों चिकित्सकों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान करीब ३० मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. लीला जोशी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एेके मालवीय, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दशोत्तर, डॉ. अंकिता मेहता, डॉ. केएन गेहलोत, डॉ. सुधाकर शर्मा, डॉ. अविनाश चंद्र, डॉ. महेंद्र टटवाडे़, डॉ. दीपक सकलेचा, डॉ. वीवी नाग सहित अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Ratlam / VIDEO : मिल गया मोटापा व बांझपन दूर करने का आसान उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो