href="https://www.patrika.com/ratlam-news/video-sent-home-more-than-50-from-the-quarantine-area-late-at-night-6039007/" target="_blank" rel="noopener">VIDEO देर रात 50 से अधिक को क्वारंटाइन क्षेत्र से घर भेजा
शनिवार शाम को करीब 6 बजे बाद नयापुरा क्षेत्र से अचानक बड़ी संख्या में लोग लॉकडाउन तोड़कर बाहर आ गए। मोहल्ले के लोग रमजान के पहले ही दिन फल नहीं मिलने से नाराज बताए गए। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे व यह भरोसा दिया कि रविवार को उनको फल पहुंचाए जाएंगे। असल में इस क्षेत्र में 8 अप्रैल से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया हुआ है। शनिवार से रमजान की शुरुआत हो गई। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि इफ्तार के लिए फल की जरुरत है। इसके बाद जहां क्षेत्र को सील किया हुआ है, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इन लोगों ने नाराज होकर विरोध शुरू कर दिया।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/indian-railway-latest-news-6035776/" target="_blank" rel="noopener">हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका
पहले नहीं माने पुलिस से जब विरोध शुरू हुआ तो ड्यूटी कर रहे जवानों ने इनको समझाने का प्रयास किया। पुलिस की शुरू में बात सुनने से ही इंकार कर दिया। करीब आधे से पौन घंटे तक विरोध जारी रहा। बाद में अपर कलेक्टर जमुना भिडे़ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईएस बाकलवार बल लेकर पहुंचे। इसके बाद जब चर्चा शुरू की गई तो विरोध करने वाले लोगों ने बताया कि क्षेत्र में फल की एक ही गाड़ी आ रही है, जबकि रमजान में अधिक फल की जरुरत है। इसके बाद मोहल्ले में 50 युवाओं को क्षेत्र में सूची बनाने की जिम्मेदारी दी गई। अब कृषि विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है वो इस क्षेत्र में फल आदि की व्यवस्था करें।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/lockdown-31st-day-grow-infected-again-in-ujjain-khargone-dewas-6033085/" target="_blank" rel="noopener">लॉकडाउन 31 वां दिन: उज्जैन, खरगोन, देवास में फिर बढ़े संक्रमित href="https://www.patrika.com/ratlam-news/railway-worker-wife-dies-in-suspicious-condition-in-ratlam-6029219/" target="_blank" rel="noopener">Ratlam में रेलकर्मी की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत
हाट रोड पर हंगामा देर शाम हाट रोड कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों ने एकत्रित होकर हंगामा कर दिया। लोगों का आरोप था कि उन्हे जरूरत का सामान नहंी मिल पा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी तब जाकर माने।