टॉयलेट में मिले महिलाओं के खाली पर्स
जानकारी के मुताबिक पश्चिम एक्सप्रेस के AC- 1 डिब्बे में एक युवक महिला का बैग लेकर टायलेट में गया था। इस पर टीटी को उस पर शक हुआ जब युवक बाहर निकला तो टीटी ने उससे टिकट मांगा। जिस पर युवक ने कहा कि उसका दूसरा कोच है, जगह नहीं होने पर वो इस टॉयलेट में आया है। युवक के जाने के बाद जब टीटी ने टॉयलेट में जाकर देखा तो अंदर दो से तीन महिलाओं वाले पर्स खाली पड़े थे। इसके बाद यात्रियों से जब इस बारे में सवाल किए तो पता चला कि सेंटल रेलवे के डिप्टी विजिलेंस अधिकारी सहित चार से पांच यात्रियों के पर्स पर चोर ने हाथ साफ किया था।
मोहब्बत के हफ्ते में गर्लफ्रेंड का गला घोंटा, जेवरात लेकर हुआ फरार
कोटा स्टेशन पर उतरकर भाग रहा था चोर
इसी दौरान ट्रेन कोटा स्टेशन पहुंच चुकी थी। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही युवक ट्रेन से उतरकर भागने लगा जिसे टीटी जोशी ने पकड़ा व जीआरपी के हवाले किया। इस मामले की सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष रतलाम को भी दी गई है। बता दें कि ट्रेनों के एसी कोच में चोरी की घटनाओं में हाल ही के दिनों में काफी इजाफा हुआ है जिससे अंदेशा है कि ये चोर पहले भी ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसके कारण उससे पूछताछ की जा रही है।
देखें वीडियो- कलेक्टर से लिपटकर रो पड़ा किसान